मुंबई: हाल ही में मुंबई के भायखला पुलिस थाने से जिस बिल्डर का अपहरण किया गया था उस मामले में अभी भी मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच चल रही है और कई आरोपी अभी भी फरार हैं Bombay Leaks के हाथ कुछ अहम जानकरियां लगी हैं चूंकि इस वारदात का जिक्र बड़े अखबार का बड़ा पत्रकार नहीं करेंगे और न ही वह इस केस को फॉलो करेगा इसलिए इस हकीकत से पर्दा फाश करना बेहद जरूरी है ताकि इलियास बचकाना समेत इस वारदात में और कौन कौन से लोग शामिल हैं यह बात क्राइम ब्रांच को पता चल सके।
इस जानकारी में सब से अहम यह है की इस मामले में शामिल आरोपियों का संबंध उज्जैन से है क्योंकि बचकाना वहीं को जेल में बंद था और वह पैरोल पर रिहा होने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया अपहरण करने के लिए उसके साथ जो लोग थे उनमें से दो लोग उज्जैन के भी शामिल थे।चूंकि अपहरण करने के बाद उसे वह उज्जैन ले जाना चाहता था लेकिन मुन्ना को इस बात की भनक लग गई थी की मुन्ना के और बचकाने समेत मुंबई के कई लोगों से संबंध हैं इसलिए बचकाने ने उज्जैन जाने के बजाय मानखुर्द में ही पनाह ली।
दरअसल उज्जैन में सोहराब उद्दीन का भाई मुन्ना रहता है सोहराबुद्दीन वही है जिसका आज से 18 साल पहले गुजरात में इनकाउंटर किया गया था मुन्ना के मुंबई में कई लोगों से करीबी संबंध हैं यह बात मुन्ना ने खुद बताई है मुन्ना का यह भी दावा है की मुंबई में अगर उसे कोई न जाने तो इसका मतलब है की वह मुंबई का हो ही नहीं सकता मुन्ना ने मुंबई के कई छटे बदमाशों से खुद के संबंध भी बताए।
बचकाना के संबंध मुन्ना से हैं और इस बारे में जो पहले खबर लिखी जा चुकी है जिसमें छोटा शकील के करीबी राजू सिकंदर लोलाडिया जो खुद क्राइम ब्रांच में इस वारदात के बाद बैठा था राजू भी मुन्ना का करीबी है यह बात भी मुन्ना ने खुद बताई है।
अब ऐसे में अहम सवाल हैं की क्राइम ब्रांच क्या उज्जैन में मौजूद इन लोगों से पूछ ताछ करेगी या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी जिनके संबंध उन आरोपियों से हैं या यह मामला यहीं तक सीमित रहेगा।
Post View : 25324