मुंबई: मुंबई की क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने कुख्यात गैंगस्टर डीके राव को उसके 6 साथियों समेत ढाई करोड़ को वसूली के आरोप में धर दबोचा क्राइम ब्रांच के डीसीपी दत्ता नलावडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई एयरपोर्ट के पास इंपीरियल होटल जिसका विवाद चल रहा था उसे हाल करने के लिए डीके राव के ढाई करोड़ रुपए की मांग की थी जिसके बाद होटल मालिक ने मुंबई क्राइम ब्रांच को इसको शिकायत की क्राइम ब्रांच की यूनिट एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने डीके राव और उसके स्याहियों को गिरफ़्तार कर लिया।होटल वाले ने यह आरोप लगाया है कि गैंगस्टर डी.के. राव ने छह अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके होटल पर कब्जा करने की साजिश रची, 2.5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी भी दी थी
एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। डी.के. राव समेत सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
आपको बता दें को डीके राव के खिलाफ पहले भी कई न।ले दर्ज किए गए हैं वह लंबे समय तक जेल में रहा जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से सक्रीय हो गया।
Post View : 25486