मुंबई: मुंबई के एक पुलिस अफसर की अवैध रूप से CDR निकाले जाने को लेकर मुंबई की एक कोर्ट ने तत्कालीन पुलिस कमिश्नर सुबोध कुमार जायसवाल , तत्कालीन ज्वाइंट सीपी ला एंड ऑर्डर देवेन भारती ,तत्कालीन आजाद मैदान डिवीजन के एसीपी मिलिंद खेतले ,तत्कालीन ज़ोनल डीसीपी शशि कुमार मीणा , तत्कालीन सीनियर पीआई आजाद मैदान भूषण महादेव बेलनेकर तत्कालीन एडिशनल सीपी रविन्द्र शिशवे को नोटिस जारी कर के यह सवाल किया है कि आवेदक रिटायर्ड एसीपी की शिकायत 156(3) के तहत जो को गई है उस बारे में क्यों न आप लोगों के खिलाफ कैसे दर्ज किया जाए इसके लिए आप सभी कोर्ट में आ कर जवाब दें।आपको बता दें कि इन में कई अफसर रिटायर भी हो चुके हैं जबकि कई अभी भी ऑन ड्यूटी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड एसीपी जिसने यह शिकायत की थी कि उनका सीडीआर गैर कानूनी तरीके से निकाला गया है लेकिन तत्कालीन अफसरान से शिकायत करने के बाद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया है।
Post View : 12587