Bombay Leaks Desk
कौशाम्बी:कौशाम्बी ज़िले के खोंपा गांव में इस्लामिया स्कूल का सालाना जलसा 2 अप्रेल को होगा स्कूल के सेक्रेटरी जनाब शमसुज्ज़ोहा साहब ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 2 अप्रैल को रात 8.30 बजे इशा की नमाज़ के बाद सालाना जलसा शूरु होगा जिसमें स्कूल के छात्र अपनी तक़रीर,नात,नज़म,ड्रामा पेश करेंगे।उन्होंने कहा कि साल के आखिर में इलाके के लोगों को बड़ी बेसबरी से इस जलसे का इंतेज़ार होता है इसलिए कोशिश की गई है कि जल्द से जल्द जलसे का आयोजन किया जाए हालांकि इम्तेहान समाप्त होने के बाद छुट्टी की वजह से छात्र स्कूल में कम आते हैं लेकिन जलसे को देख छात्र और अध्यापक बड़े ही जोश के साथ तय्यारी में जुटे हुए हैं इसलिए 2 अप्रेल को इस्लामिया स्कूल खोंपा में होने वाले इस जलसे में आप सब ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में शिरकत कर के बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई करें।जलसे में अंजुमन तालीमात कमेटी के सेक्रेटरी शमसुज्ज़ोहा साहब,सदर कमरुज़्जमां साहब,नाएब सदर नसीम डॉक्टर साहब,नाएब सेक्रेटरी अब्दुर्रहीम साहब,कोषाध्यक्ष जनाब अब्दुस्सलाम साहब की मौजूदगी रहेगी।
Post View : 4






























