मुंबई:मुंबई के मुंबई उर्दू न्यूज़ में कार्यरत संभाजी नगर के एक पत्रकार ने अवरंगाबाद में आत्महत्या के एकी कोशिश की उसे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसकी तबियत बेहतर बताई जा रही है वह फिलहाल अपने घर पर है बताया जा रहा है कि पीड़ित पत्रकार के पिता भी इसी अखबर में थे उनके देहांत के बाद पीड़ित ने इसी अखबर में डिजिटल सेक्शन में काम करता था लेकिन हमेशा के जैसे सैलरी के लिए खून के आंसू रुलाने वाले इस अखबार मालिक ने उसे लंबे समय से वेतन नहीं दिया जिसके बाद उसने आत्महत्या करने के लिए घर में मौजूद कीटनाशक फिनायल पी ली। पीड़ित ने बताया कि बेगमपुरा पुलिस ने इस बारे में पीड़ित का बयान दर्ज किया है लेकिन अबतक आरोपी अखबर मालिक के खिलाफ मामला नहीं दर्ज किया गया ।

इम्तियाज़ मंजूर मुंबई उर्दू न्यूज़
पीड़ित ने Bombay Leaks से बात करते हुए बताया कि इम्तियाज मंजूर ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी मेरा करियर पूरी तरह से तबाह कर दिया गया मैने कई साल तक काम किया लेकिन जब सैलरी देने की बात आई तो मुझे आज जल आज कल करते रहे मैं तंग आ गया इसलिए मैंने यह कदम उठाया।
आपको बता दें कि मुंबई उर्दू न्यूज़ के मालिक इम्तियाज मंजूर हैं जो उर्दू अख़बार मुंबई उर्दू न्यूज़ निकालते हैं लेकिन यहां के कर्मचारियों के वेतन को लेकर लंबे समय दे संघर्ष करना पड़ रहा है कई कर्मचारियों ने सैलरी की आस लेकर उम्र निकाल दी जबकि कई ऐसे कर्मचारी थे जो दुनिया छोड़ चुके हैं उनमें रहमान सिद्दीकी जैसे सीनियर पत्रकार भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि एक ज़माने में उर्दू अख़बार के दम पर मुंबई में गुंडई करने वाले इम्तियाज और खालिद और इनके ही परिवार की कैमरूनिसा सईद उर्फ चच्ची चौथी पास , सईद अहमद ने जमकर उत्पाद मचाया दुकान मकान खाली कराने से लेकर झोलझाल और तत्कालीन मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के शह पर पूई मुंबई में रंगबाजी की लेकिन समय ऐसा आया कि अब कर्मचारियों की सैलरी भी कई कई महीनों से नहीं दे रहे।
हालांकि इस परिवारों मलाई की बंदरबांट में फुट पड़ चुकी है इम्तियाज और खालिद में फूट पड़ चुकी है जबकि चच्ची चौथी पास से पहले ही फूट पड़ चुकी है वह भी अब पैसों के लिए इधर उधर भीख मांगते नजर आती हैं वहीं इम्तियाज और खालिद में फूट पड़ने के बाद अब खालिद चच्ची के अखबार में खुद को संपादक के ओहदे के लिए जुगाड लगा रहा है ताकि झोल की दुकानदारी को इस ओहदे की आड सी आगे बढ़ाया जा सके।
Post View : 32731