Bombay Leaks ने हाल हो में मुंबई उर्दू न्यूज़ खबरिया अख़बार के खबरी मालिक इम्तियाज की सच्चाई लिखी जिसने सैलरी न मिलने पर उनके एक पत्रकार ने फिनायल पी कर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन ताज़ा एक और जानकारी सामने आई है जिसमें पता चला है कि इम्तियाज के दूसरे भाई खबरी खालिद ने अपने भांजे और भांजी की की शादी की यह शादी मुंबई के इस्लाम जिमखाना में हुई इस्लाम जिमखाना में शादी इसलिए करते हैं वहां मुफ्तखोरों के लिए एक अलग स्कीम जिसके तहत मुफ्तखोरों की मुफ्त में शादी के लिए जिमखाना की तरफ से कर दी जाती है लेकिन इन सब के बीच सब से अहम खबर यह है कि खबरी खालिद के भांजा भांजी की शादी में खानदान के कई लोगों का खालिद ने बायकॉट कर दिया ।
इस शादी में खालिद के दूसरे खबरी भाई इम्तियाज ,स्टेट एजेंट सुहैल ,सईद अहमद और चच्ची चौथी पास कमरुन्निसा इन सब को शादी में नहीं बुलाया गया वजह यह कि इस खानदानी फूट में खबरी खालिद ने सब से अपने आप को अलग कर लिया और सब को बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि कई लोगों का कहना है कि चच्ची चौथी पास और सुहैल मुंह छुपा के आए थे।जबकि चाचा आज भी अपनी अकड़ में हैं।
आपको बता दें कि एक ज़माने में राकेश मारिया के खास खबरियों में शुमार किए जाने वाले इम्तियाज और खालिद की खबरी जगत में अलग ही जलवा था दोनों खबरी जगत के बेताज बादशाह थी मुंबई में इनकी तूती बोलती थी यही नहीं इन खबरियों के बारे में मजाल है कि कोई खबर लिख दे तो राकेश मारिया से उसे कमिश्नर ऑफिस तलब कर लिया जाता था लेकिन वक्त बदला खबरियों की इस गुंडई में घुन लग गया और आज यह खानदान जिसने मुंबई के लाखों मुसलमानों और अपने कर्मचारियों की थोक के भाव में बद्दुआएं ली आज यह खुद एक दूसरे का मुंह देखना गवारा नहीं करते।
Post View : 52554