
अंजुमन बाशिंदगान-ए-बिहार के अध्यक्ष महमूद हकीमी चिल्ड्रेन रूम की इंचार्ज तृप्ती जाधव से मुलाकात करते हुए
Bombay Leaks Desk
मुंबई:मुंबई के मदनपूरा और नागपाड़ा इलाके के साथ साथ मुबंई भर में ज़री और बैग के व्यवसाय में बड़े पैमाने पर बिहारियों का दखल है लेकिन आए दिन उन्हें बाल मज़दूरी के नाम पर स्थानी पुलिस और समाज सेवा शाखा परेशान करती है इस बात को देख अंजुमन बाशिंदगान-ए-बिहार के अध्यक्ष महमूद हकीमी समेत संगठन के कई लोगों ने समाज सेवा शाखा समेत स्थानी पुलिस से मिलने के बाद मुबंई के डोंगरी स्थित चिल्ड्रेन होम की इंचार्ज तृप्ती जाधव से मुलाकात कर के पूरे मामले की हकीकत बताई और उन्हें कार्यभार संभालने पर मुबारकबाद दी।जाधव ने उन्हें विश्वास दिलाया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा और जो भी शिकायतें हैं उनके बारे में हल निकाला जाएगा।
हकीमी ने कहा कि हम अक्सर वरिष्ठ अधिकारियों और कई संबंधित विभाग में लोगों के साथ मीटिंग और सीमीनार करते हैं लेकिन कुछ दिनों के बाद वहीं पुरानी बात दुहराई जाती है और फिर उन्हें बाल मज़दूरी के नाम पर परेशान किया जाता है हकीमी ने कहा है कि जल्द ही वह राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णविस से मुलाकात कर इस मामले को लेकर गंभीरता से बात करेंगे।
Post View : 5