बॉम्बे लीक्स ,नई दिल्ली
वायनाड से सांसद रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही है। लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है।नोटिस के मुताबिक राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक बंगला खाली करना होगा।बीते शुक्रवार ही लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता को रद्द कर दिया था।
राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे।सूरत कोर्ट ने मानहानि केस में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद पिछले शुक्रवार को उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी।वहीं राहुल को सरकारी बंगला खाली करने को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि अभी हमें नोटिस नहीं मिला है। लेकिन बीजेपी ने मीडिया को नोटिस लीक कर दिया, इससे हमारी आशंका और बुलंद हो गई है। भारतीय जनता पार्टी नाथूराम गोडसे की नफरत और घृणा की राजनीति करती है।तिवारी ने कहा कि यह दर्शाता है कि बीजेपी में कितनी नफरत भरी पड़ी है। एक सीधा कानून है कि एक महीने का टाइम मिलता है। राहुल गांधी को Z प्लस सुरक्षा मिली है, उनके लिए यह लागू नहीं होता कोई भी सदस्य अधार दिखा सकता है।देखा जाए तो राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे। माना जा रहा था कि संसद सदस्यता जाने के बाद अगला नंबर राहुल के सरकार बंगले का ही है। इसके बावजूद यह इतनी जल्दी हो जाएगा, इस बात की उम्मीद शायद लोगों ने नहीं की थी। अब जब लोकसभा की हाउसिंग कमेटी की तरफ से राहुल को सरकारी बंगला खाली करने को लेकर नोटिस जा चुका है तो यह साफ है अब राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक बंगला खाली करना ही पड़ेगा।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता 23 मार्च को रद्द कर दी गई थी। हालांकि, इस संबंध में खबर 24 मार्च को सार्वजनिक हुई थी। मोदी सरनेम मामले में टिप्पणी को लेकर सूरत कोर्ट की ओर से राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता 23 मार्च 2023 से ही प्रभावी हो गई थी। 23 तारीख को ही सूरत की डिस्ट्रक्ट कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी ठहराया था।वहीं राहुल को मिले नोटिस को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट सामने आ रहे है।आरती राय नाम की यूजर ने लिखा कि बेचारे की किस्मत तो देख तो ना घर के रहे और ना ही घाट के। @Humor_Silly यूजर ने लिखा कि कांग्रेसियों को रोना बंद करना चाहिए, जिस क्षण उन्हें दोषी ठहराया गया, उन्हें कानून के अनुसार सदन से अयोग्य घोषित कर दिया गया और यदि वह सांसद नहीं हैं तो वे सरकारी बंगले में कैसे रह सकते हैं? एक यूजर ने लिखा कि जो इंसान कई रातें कंटेनर में गुजार दिया वो उसे घर से क्या फर्क पड़ता है।भाजपाइयों को अभी तक यही नहीं समझ आ रहा है।
Post View : 64519