शाहिद अंसारी
मुंबई:बारिश का मौसम शूरु होते ही मुंबई की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देने लगते हैं जिसके बाद पता चलता है कि साल भर ठेकेदारों ने सड़क मरम्मत के नाम पर सड़कों पर लाली पावडर लगा कर पैसे अपने जेब मे रख लिए।लोगों की शिकायतों के बाद भी जब बीएमसी और ठेकेदारों के सर पर जूं नहीं रेंग रही तो ऐसे में मुंबई के एक नौजवान सोशल वर्कर ने फेसबुक पर एक पेज बना डाला और पेज का नाम रखा सेल्फी विद गड्ढा।पेज पर लोगों से अपील की गई है कि वह गड्ढे के साथ अच्छी सेल्फी लेकर पोस्ट करें और बेहतर 3 सेल्फी लेने वालों को इनाम से नवाज़ा जाएगा।पहला इनाम गड्ढे के साथ अच्छी सेल्फी लेने वाले को 10 हज़ार और दूसरा 5 हजार और तीसरा 3 हज़ार रूपए है।इसके अलावा 50 गिफ्ट हैम्पर हैं जो बेहततर सेल्फी लेने वालों का दिए जाऐंगे।
मुंबई के नागपाड़ा स्तिथ एनजीओ साहस फाउंडेशन के संस्थापक सय्यद फुरकान ने यह पहल की है फुरकान ने बताया कि बारिश के मौसम में गड्ढों को लेकर मैं ही नहीं पूरी मुंबई परेशान है अब इस दर्द को बांटने के लिए हमने यह तरीका ढूंढ निकाला है उम्मीद है कि जहां लोग इस में बढ़ चढ़ कर सेल्फी लेकर हमें पोस्ट करेंगे वहीं बीएमसी अधिकारियों को और उन ठेकेदारों को इस बाद का एहसास ज़रूर होगा कि लोग गड्ढों की वजह से कितनी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।सेल्फी विद गड्ढा पेज पर अब तक मुंबई भर से 100 से ज़्यादा फोटो पोस्ट किए जा चुके हैं इस फोटो को पोस्ट करने वाले हर तरह के लोग हैं। 7 दिन के इस सेल्फी विद गड्ढा कॉन्टेस्ट के लिए अब मात्र 4 दिन बाकी हैं।
सेल्फी के इस क्रेज़ ने जहां लोगों को मौत के मुंह मे ढकेल दिया है वहीं इस एनजीओ ने इसके ज़रिए निकम्मे अधिकारियों और ठेकेदारो को सबक सिखाने का फैसला किया है अब देखने वाली बात यह होगी की क्या यह सेल्फी बीएमसी अधिकरियों को सीख देती है या दूसरी सेल्फी के जैसे लुत्फ का ज़रिआ बन जाएगी।
Post View : 33