
राजेश पहुरकर और टैक्सी में आग लगने के समय ली गई तस्वीर
शाहिद अंसारी
मुंबई:मुंबई के भाईखला इलाके में ग्लोरिया चर्च के पास 5:30 मिनट पर एक ओमनी टैक्सी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसके बाद आस पास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।लेकिन पास में ही मौजूद ग्लोरिया होटल में काम करने वाले राजेश पहुरकर ने होटल में मौजूद आग बुझाने वाले गैस उपकरण की मदद से 5 मिनट के अंदर ही आग पर काबू पा लिया।इस दौरान होटल वालों ने रेत और पानी की टैक्सी पर बौछार कर दी और चंद मिनट में ही टैक्सी में लगी आग भी बुझ गई जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।पुलिस और फाएर कर्मियों के पहुंचने के बाद टैक्सी को रोड के किनारे लिया गया लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो आग टैक्सी में मौजूद गैस के सेलेंडर तक पहुंच जाती और ब्लास्ट होने में समय भी नहीं लगता।स्थानी पुलिस थाने के सीनियर पीआई अविनाश शिंगटे ने होटल कर्मचारी के ज़रिए इस सहायता और हिम्मत की दाद देते हुए कहा कि हर नागरिक को पुलिस के साथ साथ खुद को इसी तरह से जिम्मेदार होना चाहिए जिस तरह से अपनी जान की परवाह ना करते हुए राजेश ने आग को बुझाने में अपनी हिम्मत दिखाई।पुलिस अपना काम करती है लेकिन उसके साथ साथ अगर इसी तरह लोग एक दूसरे की सहायता करेंगे और हिम्मत दिखाऐंगे तो यकीनन किसी भी तरह के हादसे को हम टाल सकते हैं।होटल कर्मचारी राजेश पहुरकर को ग्लोरिया होटल के मालिक अब्बास भाई ने 500 रूपए बतौर इनाम दिया।अब्बास भाई इस से पहले पानी को बचाने की तरकीब निकाली थी जिसकी वजह से वह लंबे समय तक चर्चे मे रहे।
Post View : 21