बॉम्बे लीक्स ,नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में हुई वारदात पर पूरा देश अफसोस जता रहा है। सड़कों पर रोती बिलखती देश की बेटियों की तस्वीरें लोगों को परेशान कर रही हैं।बता दें कि केंद्रीय मंत्री ब्रजभूषण सिंह पर महिला खिलाड़ियों ने शोषण का गंभीर आरोप लगाते हुए जंतर मंतर पर काफी दिनों से धरना दे रखा है।ऐसे में मंत्री के खिलाफ महीने भर से प्रदर्शन कर रहे महिला और पुरूष पहलवानों पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।पुलिस ने पहलवानों पर ज्यादती करते हुए उनके लगे हुए सभी तंबू को भी हटा दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पीड़ित पहलवानो को अलग अलग थानों में हिरासत में रखा हुआ है।
दरअसल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन आरोपों के खिलाफ पिछले 36 दिनों से धरने पर बैठे पहलवान अचानक रविवार को नए संसद भवन की ओर कूच पर निकल गए। पहलवानों ने संसद की तरफ कुछ कदम ही आगे बढ़ पाए थे कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने विरोध के बीच उन्हें हिरासत में ले लिया।विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित कई प्रदर्शनकारी पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा घेरा तोड़कर नए संसद भवन की ओर बढ़ने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया।खबर है कि की पहलवानों ने नए संसद भवन के पास महिला महापंचायत की योजना बना रखी थी।गिरफ्तार हुईं महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे। लेकिन उन्होंने हमें जबरदस्ती घसीटा और हिरासत में लिया।वहीं अब दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई का पहलवानों ने जमकर विरोध किया, लेकिन दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को हिरासत लेकर उनके कूच को विफल कर दिया।अब पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद एहतियातन दिल्ली के टिकरी बॉर्डर को एक बार फिर पूरी तरह सील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर दिल्ली प्रवेश करने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है।हरियाणा पुलिस ने बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 मोड़ और एम आई ई चौकी के पास बैरिकेड लगाकर टिकरी बॉर्डर की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है। अब दिल्ली से हरियाणा में आया जा सकता है लेकिन हरियाणा से दिल्ली आना लोगों के लिए मुश्किल है। जंतर-मंतर से पहलवानों ने हरियाणा और पंजाब को टोल फ्री करने की अपील की थी। इसके बाद नए संसद भवन की तरफ जाने के दौरान दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में ले लिया।बता दें कि जंतर-मंतर पर अफरातफरी के बीच पहलवानों और पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और विनेश फोगाट और उनकी बहन संगीता फोगाट ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। विनेश ने हिरासत में लिए जाने के प्रयास के दौरान कड़ा प्रतिरोध किया और संगीता उनसे लिपट कर सड़क पर लेट गई। इस दौरान जंतर मंतर पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। अधिकारियों ने पहलवानों से कहा कि वे देश विरोधी कुछ भी न करें। उधर इस मामले को लेकर देश की सियासत गरमा गई है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता पहलवानों के समर्थन में सामने आ गए हैं और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं।
Post View : 85431