मुंबई : कुख्यात ऑयल माफिया राजू पंडित की जल्द ही जमानत खारिज होने वाली है और पंडित दोबारा जेल की सलाखों के पीछे पहुंचने वाला है यह जानकारी मुंबई पुलिस के सूत्रों के हवाले से मिली है की पंडित जिसपर पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई थी उसने जमानत हासिल की लेकिन वह बाद में अरब सागर में फिर तेल की स्मगलिंग का गोरख धंधा अंजाम देने लगा।
पंडित ने इसके लिए मुंबई छोड़ कर मुंबई से सटे तटवर्ती क्षेत्रों का रुख किया उसके खिलाफ रायगढ़ में कई एफआईआर दर्ज हुई है जिसके बाद मुंबई पुलिस ने राजू पंडित के काले कारनामों का काला चिट्ठा कोर्ट के समक्ष पेश किया है जल्द ही कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगी।
दर असल पंडित खुद कभी गोदी में मामूली मछली चोरी काम किया करता था लेकिन अरब सागर में ऑयल माफियाओं की गुट बाजी का फायदा उठाते हुए पंडित खुद ऑयल माफियाओं का मांडवाली बादशाह बन बैठा धीरे धीरे पंडित अरब सागर में ऑयल माफियाओं की दलाली करने के अलावा अरब सागर में खुद की पैठ बनाने लगा और खुद इस गोरख धंधे में शामिल हो गया पंडित मुंबई पुलिस के डर से मुंबई से सटे इलाकों में अपनी पैठ बनाई चूंकि मुंबई में पंडित के लिए रास्ते तंग हो गए इसलिए उसने तटवर्ती क्षेत्रों में अपना वर्चस्व कायम करने में कामयाब रहा।
Post View : 128554