मुंबई. दक्षिण मुंबई के भेंडी बाजार इलाके में SBUT क्लस्टर डेवलपमेंट के लिए लगाए गए अवैध अवैध आर.एम.सी प्लांट के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है याचिकाकर्ता शुएब खतीब जामा मस्जिद मुंबई के ट्रस्टी हैं। उन्होंने इस प्लांट के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार , बीएमसी , पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड , जे जे मार्ग पुलिस स्टेशन को पार्टी बनाया है।
याचिकाकर्ता खतीब ने अपनी याचिका में इस बात का उल्लेख किया है की यह प्लांट जे जे हॉस्पिटल और स्कूल सफा के निकट है जो की नियम के अनुसार सरा सर गलत है।इसके साथ साथ शहर में प्रदूषण का जो सब से बड़ा माला है रोड बहुत ही कम जगहों में है और भीड़ भाड़ अधिक है सुबह सवेरे बच्चे स्कूल जाते हैं तो इस प्रदूषण का वह शिकार होते है इसके वजह से सांस को बीमारी हो जाती है।खतीब ने अपनी याचिका में कहा है की यह आबादी वाला इलाका है जहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग रहते हैं जिनको सांस लेने में बड़ी दिक्कतें पेश आ रही हैं।और इसकी आवाज़ से लोग परेशान रहते है ।
यहां से जब गाडियां निकलती हैं तो उसकी वजह से ट्रैफिक बहुत होती है और एक्सीडेंट होने का खतरा रहता है इस से पहले हम ने संबंधित विभाग जिसने बी.एम.सी एयर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड पुलिस थाना हर उस जगह शिकायत की लेकिन जब कहीं से इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो हमने कोर्ट का रास्ता अपनाया।या चिकाकर्ता ने अपनी याचिका में सरकार से यह मांग की है को इसे जल्द से जल्द बंद कराया जाए।
Post View : 47832