मुंबई: मुंबई के जे जे मार्ग पुलिस थाने की हद में बिल्डर अकरम निर्बान की कंस्ट्रक्शन साइट्स बिस्मिल्लाह स्पेस में 4 लोगों की मौत के बाद इस मामले की गूंज असेम्बली में सुनाई दे रही है पक्ष और विपक्ष दोनों इस मामले को।लेकर गंभीर हैं और मामले में बिल्डर अकरम निर्बान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है वहीं दूसरी तरफ अकरम निर्बान के लिए ढाल का काम करने वाले नबील ने इस बात का दावा किया है कि अकरम निर्बान के खिलाफ किसी भी तरह की कोई खबर नहीं चलाओ जाएगी क्योंकि नबील ने सब को मैनेज किया है बावजूद इसके इस मौत को लेकर हमने असेम्बली में सत्ताधारी पक्ष और विपक्ष से इस पर बात की जब को स्थानों विधायक से हमने इस बारे में किसी भी तरह की बात करना मुनासिब हो नहीं समझा विधायक संजय उपाध्याय ने कहा कि इस मामले बिल्डर समेत उन अफसरान पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जो इस लापरवाही के जिम्मेदार हों।
वहीं पूर्व मंत्री सचिन आहिर ने कहा कि भले पुलिस हादसाती मौत का मामला दर्ज करे लेकिन बिल्डर को हम इस लापरवाही से अलग नहीं कर सकते यही नहीं उस टैंक में जानकर लोगों को नहीं भेजा गया था हम इस मामले की चर्चा विधान परिषद में करेंगे इस मामले में पुलिस की भी जांच बहुत अहम है इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि बिल्डर की मनमानी बहुत हो गई है बिल्डरों को लगता है कि सरकार उनकी है उन्हें कुछ नहीं होगा लेकिन उन्हें बख्शा नहीं जाएगा इसको मांग हम कल करेंगे।
अब आपको बताते हैं कि अकरम निर्बान कौन हैं इसी इलाके के एक छोटे से व्यापारी ने बहुत हो कम समय में इन इलाकों की बिल्डिंगें धड़ा धड़ डेवलप की और करोड़ों कमाए यह इलाका दावूद और छोटा शकील की दहशत की वजह से जाना जाता है यही वजह है कि यहां कोई भी बिल्डर के कदम।जमने से पहले ही उखाड़ जाते हैं लेकिन अकरम निर्बान ने n केवल अपने कदम जमाए पुलिस और बीएमसी को अपनी जेब में रखा नाराज यह हुआ कि जमकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है और बीएमसी पुलिस खामोश तमाशाई बनी बैठी है पुलिस स्टेशन से महज दो कदम के फासले पर अकरम निर्बान की ऑफिस है कहा जा इसी बिल्डिंग में जेल से छूटने के बाद इकबाल कासकर यहीं रहेगा नबील के वालिद दावूद के करीबी रहे जिसकी वजह से नबील ने यहां अपनी पैठ कायम किंजिसके बाद अकरम निर्बान ने यहां अपना सम्राज्य बहुत ही कम समय में स्थापित किया। क्योंकि अकरम के इस साम्राज्य के पीछे बीएमसी पुलिस और अंडरवर्ल्ड का कॉकटेल है।अब ऐसे में 4नहीं 40 मौतें भी हुई तो कौन क्या कर लेगा।
Post View : 85434