बॉम्बे लीक्स ,महाराष्ट्र
एनसीपी चीफ शरद पवार के बयान महाराष्ट्र की सियासत में हलचल पैदा करते जा रहे है।एक बार फिर से एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सियासी बयान देकर महाराष्ट्र में हलचल पैदा कर दी है।शरद पवार ने गुरुवार को मुंबई में आयोजित युवा मंथन कार्यक्रम में रोटी पलटने की बात कह डाली। पवार बोले, ‘किसी ने मुझे कहा कि रोटी सही समय पर पलटनी होती है और अगर सही समय पर नहीं पलटी तो वो कड़वी हो जाती है। अब सही समय आ गया है रोटी पलटने का, उसमें देरी नहीं होनी चाहिए। इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आग्रह करूंगा की वो इस पर काम करें।
गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से महाराष्ट्र की सियासत में काफी उथल पुथल मची हुई है। हाल में एनसीपी चीफ शरद पवार के भतीजे अजित पवार को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर पोस्टर लगाए गए। इसके बाद गुरुवार (27 अप्रैल) को खुद शरद पवार ने ऐसा बयान दिया जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब रोटी पलटने का वक्त आ गया है। इस बयान पर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना सांसद संजय राउत की टिप्पणी भी सामने आई है।पवार का ये बयान ऐसे समय आया है जब उनके भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार के नए राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें लगाई जा रहीं हैं। दावा किया जा रहा है कि वह भाजपा के साथ हाथ मिला सकते हैं। हालांकि, अजित पवार इन अटकलों को खारिज भी कर चुके हैं। वही पवार के रोटी पलटने के बयान से सवाल उठने लगा कि आखिर शरद पवार किस रोटी को पलटने की बात कर रहे हैं? क्या फिर से महाराष्ट्र में कोई बड़ा उलटफेर होने वाला है या फिर पार्टी को लेकर पवार कोई बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं।देखा जाए तो स वक्त भाजपा को भी शिंदे के साथ-साथ किसी दूसरे साथी की जरूरत है, जिसके साथ मिलकर लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव में मजबूती से आगे बढ़ सके। वहीं, एनसीपी को पता है कि अगर वह महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का हिस्सा बने रहते हैं तो चुनावों में उनकी पार्टी को ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। ऐसे में संभव है कि वह खुद नए विकल्प की तलाश कर रहे हों। गठबंधन छोड़कर वह या तो अकेले दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हों या फिर भाजपा के साथ जा सकते हैं। बता दें कि पवार ने पिछले दिनों भी गठबंधन से हटकर अदाणी के मुद्दे पर अपनी अलग राय दी थी। उन्होंने कहा था कि अदाणी ग्रुप के मामले में जेपीसी जांच की जरूरत नहीं है। इस पर कांग्रेस ने कहा था कि यह उनकी निजी राय है। हमारे साथ इस मुद्दे पर 19 दल साथ है। इस समय शरद पवार की पार्टी एनसीपी का कांग्रेस और शिवसेना के साथ महाराष्ट्र में गठबंधन है।
Post View : 84976