बॉम्बे लीक्स ,महाराष्ट्र
माफिया राजनेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के समर्थन में महाराष्ट्र में पोस्टर लगाए जाने के बाद हलचल तेज़ हो गई।महाराष्ट्र के बीड़ जिले में माफिया ब्रदर्स के समर्थन में लगाये गए पोस्टरों में दोनों भाइयों को शहीद बताया गया।वहीं अतीक और अहमद को शहीद बताने वाले पोस्टर लगने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस को मामले में कार्रवाई करनी पड़ी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के बीड के माजलगांव में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद के समर्थन में लगाए गए बैनरों में सार्वजनिक रूप से दोनों की हत्या की निंदा की गई।मामला तूल पकड़ने के बाद भीड़ पुलिस में मामले की शिकायत पहुँची।इसके बाद लगाए गए उक्त बैनर को हटा दिया गया।वहीं शहर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से आंदोलन छेड़ने के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई है।साथ ही इस बैनर को तुरंत हटा दिया गया है।पुलिस ने बताया कि यह बैनर मोहसिन भैया मित्र मंडल ने लगाया था। ANI से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस मोहसिन पटेल की तलाश कर रही है।बता दें कि प्रयागराज में शनिवार (15 अप्रैल) को गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई।हत्या उस समय की गई जब उमेश पाल हत्याकांड के अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल में चेक-अप के लिए ले जाया जा रहा था।रात करीब साढ़े 10 बजे के आस-पास जब पत्रकार दोनों से चलते-चलते सवाल पूछ रहे थे।इसी दौरान 3 बदमाशों ने तुर्की की बनी जिगाना पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करके दोनों की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया था।इस बीच कुछ जगहों से इस घटना का समर्थन किया जा रहा है तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया है इस बीच, इसका असर महाराष्ट्र में भी पड़ रहा है, जहां अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद के समर्थन में बीड के माजलगांव में एक बैनर लगाया गया था।साथ ही इन दोनों को बैनर पर शहीद के रूप में दिखाया गया था ।
Post View : 49654