बॉम्बे लीक्स , छत्तीसगढ़
इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की सहयोगी बनी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच मतभेद सामने आने लगे है।जिसे लेकर कांग्रेस ने आप पार्टी पर निशाना साधा है।हुआ यह कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चुनावी रैली कर ली।यह बात कांग्रेस को नगवार गुजरी है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अरविंद केजरीवाल की छत्तीसगढ़ यात्रा की आलोचना कि है।कांग्रेस ने केजरीवाल से दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनाम आप सरकार के प्रदर्शन की तुलना करने की मांग की।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल शनिवार को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ पहुंचे।जहां रायपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने वहां के स्कूलों की स्थिति की जमकर आलोचना कर डाली।इस दौरान दौरे पर उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे।इसी बीच केजरीवाल के हमले से कांग्रेस बुरी तरह भड़क गई है।सीनियर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सीएम केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा है कि उन्हें दिल्ली में अपनी सरकार के प्रदर्शन की तुलना पिछली शीला दीक्षित सरकार के साथ करना चाहिए।खेड़ा ने यह भी कहा,’अगर केजरीवाल तैयार हैं तो दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व सरकार बनाम वर्तमान AAP सरकार के प्रदर्शन पर बहस की जा सकती है।उन्हें रायपुर की फ्लाइट लेने से पहले दिल्ली पर बात करनी चाहिए, जो शहर रसातल में जाता जा रहा है।कहा कि सही मायनों में छत्तीसगढ़ सरकार की तुलना पिछली रमन सिंह सरकार से की जाएगी। अगर वो (केजरीवाल) बहस के लिए तैयार हैं तो अपने पसंद का विषय चुन सकते हैं।बता दें कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों ही कई विपक्षी दलों को साथ लेकर बनाए गए गठबंधन इंडियन नेशनल डिवेलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) का हिस्सा हैं।हालांकि, राज्यों की सियासत को लेकर दोनों पार्टियों के बीच गहरे मतभेद हैं।बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता अलका लांबा ने दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार के लड़ने का बयान जारी किया था।अलका लांबा के बयान पर AAP की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई थी।AAP ने कहा था कि अगर सबसे पुरानी पार्टी दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ना चाहती है तो फिर I.N.D.I.A गठबंधन का मतलब ही क्या है। हालांकि, AAP के बयान के बाद कांग्रेस ने स्पष्ट किया था कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा, इन मुद्दों को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है।
Post View : 88766