बॉम्बे लीक्स ,उत्तर प्रदेश
यूपी पुलिस माफिया डॉन अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए निकल चुकी है। उसे 45 पुलिसकर्मियों और 6 वाहनों के काफिले के साथ यूपी लाया जा रहा है।इससे पहले तक साबरमती जेल के बाहर जमकर गहमा गहमी रही। इस दौरान बड़ी संख्या में गुजरात और यूपी पुलिस जेल के बाहर और अंदर तैनात रही।जेल से निकलते वक्त अतीक ने एक बार फिर अपनी जान का खतरा बताया।
गौरतलब है कि गुजरात की साबरमती जेल में रविवार को जब अचानक उत्तर प्रदेश की 40 सदस्यों वाली स्पेशल टीम दो वैन और एक बोलेरो गाड़ी के साथ पहुंची जिसकी किसी ने कोई कल्पना भी नही की थी।कि आखिर यूपी पुलिस गुजरात की उस जेल में क्यों आई है।जिस जेल में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया गया माफिया और पूर्व राजनेता अतीक अहमद बंद है। लेकिन यूपी की स्पेशल पुलिस के पहुँचने के कुछ ही देर में स्थिति साफ हो गई कि यूपी की पुलिस अतीक अहमद को यूपी वापस ले जाने के लिए आई थी। दिन भर चली कागजी कवायद के बाद शाम को पौने 6 बजे के करीब यूपी की एसटीएफ अतीक को साबरमती जेल से लेकर रवाना हो गई। इस दौरान काफी समय से जेल में बंद अतीक का चेहरा कई दिनों बाद लोगों के सामने आया।बता दे कि यूपी में गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ले जाया जा रहा है। अब उन्हें डर है कि उन्हें प्रयागराज ले जाते समय या तो एक फर्जी दुर्घटना या मुठभेड़ में मार दिया जाएगा।इसी बीच सीतापुर जेल से बाहर निकलने के बाद अतीक अहमद ने एक बड़ा दावा किया है कि मुझे मारने के लिए कोर्ट के कंधे का इस्तेमाल हो रहा है। वहीं अतीक अहमद ने बंदी वाहन में चढ़ते हुए कहा कि कोर्ट के कंधे का इस्तेमाल कर वो मुझे मारना चाहते हैं। माफिया अतीक अहमद को सड़क के रास्ते साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया गया है।इस बीच माफिया अतीक ने अपनी हत्या का खौफ जाहिर किया।वहीं अतीक को बैठाने के लिए पुलिस की गाड़ी गेट पर ही लगाई गई।जेल से बाहर आते समय तक भी अतीक चारों तरफ पुलिस से घिरा हुआ था।उसे गाड़ी में बैठाने के लिए गेट से बाहर की तरफ लाया गया।लेकिन गाड़ी में बैठने से पहले अतीक ने एक बार फिर अपनी जान का खतरा बताया। इस बार अतीक का वकील नहीं बल्कि खुद अतीक कैमरे पर बोल रहा था।यहां उसने कहा, “कोर्ट के कंधे पर रखकर मारना चाह रहे हैं।अतीक अहमद राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।उमेश पाल हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है और 2006 में उमेश पाल के अपहरण का भी आरोपी है।उमेश पाल अपहरण कांड में 28 मार्च को फैसला आना है। इस मामले में मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ है।इसलिए ही अतीक और उसके भाई को प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक का भाई और पूर्व विधायक अशरफ बरेली जेल में बंद है।वहीं अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल ट्रांसफर किए जाने के खिलाफ माफिया डॉन अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की बेंच करेगी उसकी याचिका पर मंगलवार 28 मार्च को सुनवाई करेगा।याचिका के जरिये उमेश पाल हत्याकांड के बाद बाहुबली अतीक अहमद ने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई है।अतीक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि उसे यूपी पुलिस के हवाले न किया जाए।अतीक फिलहाल अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद था।
Post View : 31970