मुंबई : यह आवाज़ आप ने सुनी यह आवाज एक ऑयल माफिया की है जो अरब सागर में सक्रिय है यह धमकी एक कोस्टल osv वैसल के कैप्टन को दी जा रही है और उससे चोरी के डीजल की मांग की जा रही है , हालांकि धमकी वाले इस ऑडियो में शब्द माल का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ऑयल माफिया कहता है की कैप्टन साहब को बोलो कि दूसरे को माल मत दो यह माल उसे ही दो ऑयल माफिया कहता है कि दूसरे वैसल भी उसके बाजू में है वह भी मेरा ही है वह भी मुझे माल देता है तुम किसी और को माल मत दो और अगर यह माल किसी दूसरे को दिए तो प्रोबलम बहुत बड़ा होगा ।
http://How oil mafias threaten people to buy stolen diesel
इस धमकी में एक एक बात पर ध्यान से सुने अरब सागर में या गहरे समुद्र में विदेशी वैसल में लाखों लीटर डीजल होता है जैसे ही वह भारती समुद्री क्षेत्र में दाखिल होते हैं , यह जानकारी अरब सागर में फैले सिंडीकेट के सदस्य ऑयल माफियाओं तक पहुंचाते हैं और यहीं से ऑयल माफिया विदेशी और कोस्टल वैसल के कैप्टन को डरा धमका कर उनसे औने पौने भाव में लाखों लीटर डीजल लेकर उसे भारती बाजार में बेचते हैं।
अब आपको बताते हैं कि यह धमकी देने वाला कौन है यह धमकी देने वाला कुख्यात ऑयल माफिया राजू पंडित गैंग का सक्रिय गुर्गे लक्ष्मण वाल्मीकि उर्फ जेठा है राजू पंडित जिसकी सल्तनत और बादशाहत अरब सागर में कायम है ।सेंटर से लेकर स्टेट एजेंसियां पंडित के इशारे पर चलती है मुंबई पुलिस ने पंडित के खिलाफ मोका के तहत मामला दर्ज किया पंडित जमानत से बाहर आया लेकिन मजाल है कि पंडित के इस गोरख धंधे पर आंच आए । पंडित ने मुंबई छोड़ रायगढ़ का रुख किया और अब राय गढ़ में धड़ल्ले से यह गोरख धंधा फल फूल रहा है। यह ऑडियो सिर्फ ऑडियो ही नहीं है बल्कि अरब सागर में स्टेट और सेंटर एजेंसियों की निगरानी में कोस्टल सिक्योरिटी की धज्जियां उड़ाने की जीती जागती मिसाल है। इस वेसल का नाम सागर एनर्जी और सफर फॉर्च्यून है।
यही वजह है कि विदेशी वैसल को पंडित और उसके गुर्गे धमका धमका कर मॉल लेते हैं अब ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि यह मॉल क्या है क्या यह सिर्फ डीजल है या कुछ और यह जांच का विषय है क्योंकि शहर में अगर विदेशी वैसल से माल के नाम पर कुछ और आया तो शहर में तबाही मच सकती है इसका जिम्मेदार कौन होगा ।
क्योंकि इसी समुद्री रास्ते से 2611 के आतंकवादी मुंबई में दाखिल हुए और तीन दिनों तक मौत का खूनी खेल खेला गया उस समय भी कोस्टल सिक्योरिटी को लेकर सवाल खड़ हुए लेकिन मजाल है कि ऑयल माफियाओं के इस सिंडिकेट पर ज़रा बराबर भी आंच आई हो । मुंबई रत्नागिरी समुद्र में सख्ती बरती गई है ऑयल माफियाओं के खिलाफ जम कर कार्रवाई की जा रही है यही वजह है कोणों सारे तटवर्ती इलाकों से भाग कर ऑयल माफिया राजू पंडित गैंग के गुर्गों ने रायगढ़ में शरण ले ली।
पंडित और उसकी गैंग रायगढ़ में जबर्दस्त तरीके से सक्रिय है हालांकि आई जी कोंकण रेंज ने रायगढ़ एसपी को इस डीजल तस्करी और इस सिंडिकेट को लेकर सख्त फरमान जारी किए लेकिन आज भी अरब सागर में रायगढ़ समुद्री क्षेत्र में पंडित और उसकी गैंग पूरी तरह से सक्रिय है।और रायगढ़ पुलिस पंडित एंड कंपनी के इस साम्राज्य के सामने शांत है।
Post View : 85479