मुंबई: मुंबई में अरब सागर में ऑयल माफियाओं पर मुंबई पुलिस और कस्टम इंडियन कॉस्ट गार्ड जैसी एजेंसियां कार्रवाई करती रहती हैं बीते 3 दशकों से अरब सागर में सक्रिय ऑयल माफिया राजू पंडित पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे मोका के तहत जेल भेजा था लेकिन 2 साल पहले राजू पंडित जमानत पर बाहर आगया। और बाहर आने के बाद उसने अरब सागर में अपना साम्राज्य कायम करते हुए अब महाराष्ट्र ATS के नाम से वसूली कर रहा है यह वसूली वह ऑयल माफियाओं से कर रहा है।
कुछ दिनों तक ऐसा लग रहा था कि पंडित अरब सागर में ऑयल माफियाओं की इस गैंग से पूरी तरह से अलग हो चुका है और उसने इस गोरख धंधे से दूरी बना ली है लेकिन यह मुंबई पुलिस की सब से बड़ी गलत फहमी थी क्योंकि पंडित इस गोरख धंधे में अभी भी सक्रीय है और अरब सागर में ऑयल माफियाओं का सरगना बना बैठा है।छोटे से लेकर बड़े ऑयल माफिया अब राजू पंडित की शरण में आचुके हैं पंडित अब उन्हें शाह देकर अरब सागर में तेल चोरी का सिंडीकेट चला रहा है।
इस बात का दावा हम नहीं बल्कि एक ऑडियो क्लिप कर रही ही दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो क्लिप कुख्यात ऑयल माफिया राजकिशोरदास उर्फ राजू पंडित की है।सब से पहले सुनते हैं पंडित की यह ऑडियो क्लिप।पंडित इस बात चीत में एटीएस एजेंसी का नाम लेता है और वहां पैसे पहुंचाने की बात करता है हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते लेकिन सूत्रों की मानें तो यह ऑडियो राजू पंडित का ही है।
दर असल पंडित अरब सागर में सक्रिय ऑयल माफियाओं का सरगना है एक ज़माने में पंडित खुद तेल तस्करी किया करता था और धीरे धीर वह अरब सागर का हाजी मस्तान बन गया उसने पूरे अरब सागर पर अपनी बादशाहत कायम की और तेल की तस्करी का बादशाह बन बैठा।पुलिस महकमा और पुलिस महकमा में मौजूद पुलिस वालों से साठगांठ कर के उसने अरब सागर में मौजूद ऑयल माफियाओं और डिपार्मेंट के बीच बिचौलिया का किरदार अदा कर रहा है। और अपने गुर्गों के जरिए अरब सागर में डीजल तस्करी का धड़ल्ले से कारोबार कर रहा है।
हालांकि मोका से जमानत मिलने के बाद पंडित के खिलाफ कई fir हुई है जिसके बाद यह साफ होगया है कि पंडित न केवल इस गोरख धंधे में सक्रिय है बल्कि वो फिर से बिचौलिया बन कर अरब सागर में तेल की तस्करी कर रहा है।इन दो fir के बाद पंडित के खिलाफ मुंबई पुलिस ने उसकी जमानत रद्द करने का आवेदन मोका कोर्ट में दिया है जिसकी जल्द ही सुनवाई होने वाली है।
संभव है कि मुंबई पुलिस ने जिन तथ्यों के साथ कोर्ट को पंडित की कुंडली बताई है तो पंडित की ज़मानत रद्द हो जाएगी और पंडित फिर से सलाखों के पीछे होगा फिलहाल पंडित की इस ऑडियो क्लिप जिसमे पंडित महाराष्ट्र ATS और दूसरे महकमा में पैसे पहुंचाने की बात कर रहा है इस से जाहिर होता है कि पंडित के साथ महकमा में मौजूद कई अफसरान अभी भी शामिल हैं जिसकी वजह से अरब सागर में यह गोरख धंधा फल फूल रहा है।
Post View : 85214