मुंबई: इस से पहले मुंबई के कुख्यात ऑयल माफिया राजू पंडित का अरब सागर में चल रहे साम्राज्य के बारे में Bombay Leaks ने खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद पंडित पगलाया हुआ है पंडित ने ऑयल माफियाओं को यह आश्वासन दिया है को वह जल्द ही यह सब ठीक कर देगा और खबर लिखने वाले पत्रकारों के भी रास्ते लगा देगा पंडित ने इसके लिए कुछ दलालों को भी तैयार किया है जो पंडित की दास्तान वसूली पर पर्दा डाल सकें।
पंडित के द्वारा ऑयल माफियाओं का गोरख धंधा फल फूल रहा है और इसके एवज पंडित हर महीने 20 से 30 लाख की उगाही भी करता है पंडित यह आश्वासन भी देता है की अरब सागर में ऑयल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने वाली राज्य की सभी संबंधित सभी विभाग में उसकी टच है इसलिए अगर वसूली की रकम और अरब सागर में ऑयल तस्करी का कोई गोरख धंधा करना है तो उसके लिए पंडित को चढ़ावा चढ़ाना पड़ेगा नहीं तो उसके खिलाफ एलिगेशन और फिर उस से एक्सटार्शन किया जायेगा।
ताजा जानकारी में यह बात भी सामने आई है की ऑयल माफियाओं से खासा हिस्सा महाराष्ट्र एटीएस के कुछ अफसरान को भी जाता है यही कारण है की अरब सागर में उन्होंने कभी कार्रवाई नहीं की पंडित उन अफसरान को खुश करने के लिए भी हर महीने नजराने पेश करता है इसके अहम सुबूत Bombay Leaks के पास मौजूद हैं जिसमें पंडित खुद इस बात को स्वीकार करते हुए दिखाई दे रहा है।अगली खबर में पंडित द्वारा किन किन अफसरों को समुंद्र साहिल से नज़राना पेश किया जाता है इसकी तफसील पढ़ें।
Post View : 185379