बॉम्बे लीक्स ,उत्तराखंड
मोदी उपनाम पर दिए एक बयान पर राहुल गांधी को दो साल की सजा मिलना कांग्रेस के लिए क्या फायदेमंद साबित होने जा रहा है।क्योंकि राहुल को मिली सजा और लोकसभा से उनके निष्कासन के मुद्दे को अब कांग्रेस ने जनता के बीच का मुद्दा बना लिया है।खबर आ रही है कि आगामी सभी चुनावो को लेकर अब राहुल के निष्कासन के मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी ने अप्रैल माह से राहुल के मुद्दे को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम तय किए हैं।
बता दे कि राहुल को सजा मिलने के बाद अब कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के नफरती भाषणों के पुराने वीडियो भी निकलने शुरू कर दिए है।कहा जा रहा है कि अब कांग्रेस भाजपा नेताओं के नफरती भाषण के क्लिप ढूंढकर उनके आधार पर विभिन्न थानों में रिपोर्ट दर्ज कराएगी। इस मुद्दे पर उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेशभर में शुक्रवार को जिला और ब्लाॅक मुख्यालयों में प्रेस वार्ता की गई।देहरादून प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के मुताबिक आज भाजपा जिस तरीके से राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है, वह निंदनीय है। क्या भाजपा नेता भूल गए हैं कि उन्होंने संसद में पं. नेहरू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। एक महिला सांसद एवं पूर्व मंत्री को सूर्पनखा तक कहा गया। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को जर्सी गाय और राहुल गांधी जर्सी गाय का बछड़ा तक कहा गया।कहा कि पीसीसी के अनुषांगिक संगठन, प्रकोष्ठ एवं विभाग लोकतंत्र को बचाने के लिए पोस्टकार्ड अभियान चलाएंगे, जो एक से 15 अप्रैल तक चलेगा। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को पोस्टकार्ड लिखे जाएंगे, जिनमें उन्हें जनता की तकलीफों के साथ महिलाओं और युवाओं पर हुए अत्याचारों से अवगत कराया जाएगा।आठ अप्रैल से प्रदेश कांग्रेस भाजपा के उन नेताओं के विरुद्ध विभिन्न थानों में लिखित शिकायत दर्ज कराएगी, जिन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इसके बाद 25 से 30 अप्रैल के बीच एक बड़ी रैली देहरादून में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, मथुरा दत्त जोशी, लक्ष्मी अग्रवाल, जसविंदर गोगी, अमरजीत सिंह और गोदावरी थापली भी मौजूद रहीं।उत्तराखंड कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपने चहेतों के बैंक ऋणों को बट्टे खाते में डालकर बैंकों का नुकसान कर रही है। माहरा ने कहा कि बट्टे खाते में डाले गए 28 खातेदारों में एक विजय माल्या को छोड़कर बाकी 27 ऐसे ऋण धारक गुजरात राज्य हैं। आरोप है कि भाजपा सरकार देश की गरीब जनता का धन लूटने वालों को संरक्षण देने का काम कर रही है।
Post View : 34619