बॉम्बे लीक्स,उत्तर प्रदेश
देश दुनिया में ईद का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया।वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी ईद मनाई गई।यहां ईद के मौके पर शनिवार सुबह ईदगाह में हजारों की संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी।यहाँ सुबह मस्जिदों में नमाज अदा कर लोगों ने दुआ मांगी इसके बाद एक दूसरे से गले लगकर ईद की बधाई दी ओर मुंह मीठा कराया।
लखनऊ में ईदगाह पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में मुस्लिम भाई-बहनों के जीवन स्तर को सुधारने और उसमें बदलाव लाने के लिए योगी सरकार पूरी इमानदारी के साथ काम कर रही है।डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रयागराज की घटना की जांच जारी है। योगी सरकार जनता के लिए पूरी इमानदारी के साथ काम कर रही है। इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा की मेयर प्रत्याशी डा. वंदना मिश्रा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी व अन्य लोग मौजूद रहें।सभी ने अमन चैन के साथ त्योहार मनाने की अपील की। सभी ने सिवइयां खाई। एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई दी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ईद की नमाज हुई। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने तकरीर पढ़ी। ईदगाह कमेटी की ओर से सिवइयों, शरबत और तमाम व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से पत्रकारों ने अतीक-अशरफ शूटआउट के बाद अलकायदा की धमकी पर सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा कि यह सवाल अधिकारियों और सरकार से पूछे। त्योहार के दिन अधिक्तर दिल्ली और नोएडा से भी यह सवाल उठते हैं। इस पर सरकार और अधिकारी ही अच्छा जवाब देंगे।बता दें कि ईद को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रदेश में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे।वहीं ईद के अवसर पर सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली और ईद के अवसर पर भी पूरी मुस्तैदी बरते जाने का निर्देश दिया जाए किये थे। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था का कहना है कि कुल 29,439 मस्जिदों के अलावा 3,865 ईदगाहों में ईद की नमाज होगी। पुलिस ने 2,933 संवेदनशील स्थानों काे चिन्हित कर अलविदा की नमाज की तरह ईद पर भी अतिरिक्त पुलिस प्रबंध रहेंगे।
Post View : 47397