बॉम्बे लीक्स , दिल्ली
भारत, पाकिस्तान और चीन में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।भूकंप का असर भारत के दिल्ली-एनसीआर, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ समेत कई शहरों में रहा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है. ये भूकंप 1 बजकर 33 मिनट पर आया।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा में था। इसकी गहराई जमीन से 6 किलोमीटर अंदर थी।रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 थी।राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया, “जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया।पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके दोपहर लगभग डेढ़ बजे महसूस किये गए।
बिपोरजॉय की तबाही की आशंका से गुजरात में तटीय इलाके के लोग सहमे हुए हैं। इस बीच धरती के भीतर हुई हलचल से पूरा उत्तर भारत कांप उठा है। भूंकप के झटके भारत के साथ ही चीन और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। देश में दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, पंजाब से लेकर कश्मीर तक धरती हिलने से लोग दहशत में आ गए। एक तरफ समुद्र में तूफान और अब धरती के नीचे हलचल। लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर देश में ये हो क्या रहा है। दोपहर के समय जब ऑफिसेज में लोग लंच कर रहे थे, कई मेट्रो में सफर कर रहे थे, कश्मीर में बच्चे स्कूलों में थे। सब लोग अपने-अपने काम में लगे थे तभी एक झटके में पूरा उत्तर भारत सहम गया।रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई। भूकंप के ये झटके पाकिस्तान के साथ ही चीन में भी महसूस किए। भूकंप का केंद्र डोडा, जम्मू-कश्मीर बताया जा रहा है। जहां चक्रवात को लेकर अगले 48 घंटे काफी अहम हैं वहीं, इस तरह धरती कांपने के बाद अब लोगों के मन में आफ्टरशॉक का डर बना हुआ है। भूकंप के झटके लगभग 10 सेकंड तक महसूस किए गए।इससे पहले मार्च में भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 थी। भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में था।भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था।NCS के डेटा के मुताबिक, भारत में 1 मई से 31 मई तक 41 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनमें से 7 भूकंप उत्तराखंड और 6 भूकंप मणिपुर में आए। इसके अलावा अरुणाचल में 5 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, हरियाणा और मेघालय में 3-3 बार धरती हिली है।
Post View : 87421