बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
मुंबई : मायानगरी मुंबई में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़त दर्ज होने लगी है।साथ ही इस संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।देखा जाए तो मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1411 नए मामले दर्ज किए गए है।वहीं संक्रमित लोगों में से 11 लोगों की कोरोना से मौत की भी खबर है। यू कहा जाए तो पिछले दो दिनों तक यह आंकड़ा 1400 से कम था, लेकिन एक बार फिर संक्रमण में बढ़ोतरी देखने को मिलने लगी है।हालांकि फौरी तौर पर राहत की बात यह है कि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो रही है।जबकि दर्ज आंकड़ों के मुताबिक देश में शनिवार को 2 लाख 32 हजार 045 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 3.51 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 886 लोगों की मौत हुई।कोविड संक्रमितों की संख्या के मामले में केरल सबसे शीर्ष पर रहा है।इस राज्य में 24 घंटे के भीतर 50,812 कोरोना केस दर्ज किए गए।इस दौरान कर्नाटक में 33,337, महाराष्ट्र में 27,971 और तमिलनाडु में 24,418 कोरोना के संक्रमित मिले. देश में अब तक कोरोना के 41,089,269 केस सामने आ चुके है।
मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण में बीते 24 घंटे में 27,971 नए केस मिले है। लिहाजा सूबे में कोरोना संक्रमण लगातार टेंशन दे रहा है।हालांकि, राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में 50,142 मरीजों ने कोरोना को मात दी।राज्य में कोरोना के 2,44,344 एक्टिव केस हो गए है। जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 61 लोग जिंदगी की जंग हार गए। सिर्फ मुंबई में ही शनिवार को 1,411 नए केस और 11 मौतें दर्ज की गईं।इसके साथ ही सूबे में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 85 नए मरीज सामने आए है।वही मुंबई शहर में कोरोना के 1,411 नए मामले मिलने और 11 लोगों की मौत के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,044,470 हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या 16,602 पर पहुंच गई है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि शहर में 3,547 लोग इस वायरस से भी उबरे हैं। जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 10,12,921 पर पहुंच गया है। शहर में आज रिकवरी रेट 97 प्रतिशत दर्ज किया गया है। फिलहाल शहर में 12,187 एक्टिव मरीज है।
मुंबई में पिछले 24 घंटों में संक्रमित हुए 187 मरीज अस्पताल में भर्ती किये गए है। जिसके बाद शहर में अब एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 12 हजार 187 रह गई है।राहत यह है कि मुंबई में एक्टिव कंटेनमेंट जोन की नौबत नहीं है।वहीं 13 इमारतें संक्रमण की वजह से सील हो चुकी है। बीएमसी के मुताबिक मुंबई में लगभग 37577 बेड संक्रमण मरीज़ों के लिए तैयार है।जिसमे से 2434 बेड उपयोग हो चुके है।देखा जाए तो मुंबई में पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है, लेकिन मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 7 दिनों में 80 लोग संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं।हालांकि मुंबई बीएमसी हो रही मौतों के आंकड़ों को संक्रमण से जोड़कर नही देख रही है।बीएमसी का कहना है कि मरीज़ों की हो रही मौतें कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से भी जुड़ी हुई है।कहा गया कि अगले कुछ दिनों में मौतों की संख्या में भी कमी आ जाएगी।
दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में दूसरे राज्यों की अपेक्षा कुछ राहत दर्ज की गई है।बताया जा रहा है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर यहां कोरोना वायरस के 4483 नए मामले दर्ज हुए है।साथ ही इस जानलेवा वायरस से 28 लोगो के मौत की भी पुष्टि की गई है।जबकि दिल्ली में संक्रमण से पॉजिटिविटी रेट 7.41% पर दर्ज की गई। साथ ही यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 24800 तक हो गई है।जबकिं 2 दिन पूर्व राजधानी में कोरोना के 4044 नए मामले सामने आए थे और 25 मौतें दर्ज की गई थी।आंकड़ों के अनुसार 27 जनवरी को दिल्ली में 4291 नए केस मिले थे और 34 लोगों की मौत हुई थी।
Post View : 72855
 
                                                                                               















 
							














