बॉम्बे लीक्स, मुंबई
साईं बाबा पर बागेश्वर वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक बयान चर्चा में है। जिसके बाद अब यब मामला मुंबई पुलिस के पास पहुंच गया है।बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के शिरडी के साईं बाबा पर दिए बयान को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत की गई है। शिकायत में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस में शिकायत की गई है।शिकायतकर्ता शिवसेना (उद्धव गुट) युवा सेना के नेता और शिरडी साईं संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल ने है।जिन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि मुंबई में सभा करने आये बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया था।शास्त्री ने कहा था कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता।उन्होंने कहा, साईं बाबा संत और फकीर तो हो सकते हैं, भगवान नहीं हो सकते हैं।हमारे धर्म में शंकराचार्य का सबसे बड़ा स्थान है, उन्होंने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है।मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रबुद्ध भक्तों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, हमारे सर्वोच्च गुरु शंकराचार्य ने कभी भी साईं बाबा को देवता का स्थान नहीं दिया था।उन्होंने कहा कि शंकराचार्य हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए हर सनातनी को उनकी बात मानना बहुत जरूरी है।जिसके बाद शिवसेना उद्धव गुट के नेता राहुल कनाल ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा, “हम भारत के लोग बागेश्वर धाम द्वारा अपने प्यारे साईं बाबा के खिलाफ एक दुर्भावनापूर्ण और द्वेषपूर्ण अभियान देख रहे हैं। वह प्यारे साईं बाबा को अनादर के साथ संबोधित कर रहे हैं और मुख्य रूप से नफरत फैलाने के इरादे से झूठी सूचना दे रहे है, इस तरह का व्यवहार किसी भी समाज में स्वीकार्य नहीं है और हमें इसके खिलाफ एक स्टैंड लेना चाहिए। हम सभी नागरिकों से आग्रह करते हैं कि वे इस कृत्य की निंदा करें और यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी गतिविधियां फिर से न हो। मैंने अपनी शिकायत एडिशनल सीपी और डीसीपी के समक्ष दर्ज कराई है।इस तरह के व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और महाराष्ट्र में भी प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।साईं बाबा पर धीरेंद्र शास्त्री के विवादित बयान को लेकर एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने भी स्वाक खड़े किए है।जलील ने बयान देते हुए कहा, ‘साईं बाबा के करोड़ों भक्त हैं। उनको लेकर इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे कई बाबा चर्चा में बने रहते है। इन बाबाओं का भविष्य में क्या होता है वह सभी को पता है।दरअसल, मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर में श्रीमद्भागवत कथा चल रही थी।कथा का आखिरी दिन था। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहां लोगों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इसी बीच साईं बाबा की पूजा पद्धति को लेकर सवाल पूछा गया।आजतक से जुड़े सहयोगी धीरज की रिपोर्ट के मुताबिक, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने जवाब में यह भी कहा कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता।
Post View : 63508