
फ़र्ज़ी fir के बेताज बादशाह मुनीर खबरी
मुंबई: दुकान,मकान समेत कोई भी जगह खाली कराना है तो उसके लिए मुंबई एक ऐसी गैंग सक्रीय है जो नियम कानून और पुलिस थाने को अपनी जेब में रख कर बड़े ही आसानी से आपका यह काम कर देगी बदले में वह मोटी रकम वसूलते हैं यही नहीं अगर घर खाली करने में कोई भी घर मालिक आना कानी करे तो उसके खिलाफ थोक के भाव में फर्जी FIR भी करने का प्रावधान इस गैंग के पास है।इस गैंग का मास्टर माइंड दावूद इब्राहिम गैंग का सक्रीय गुर्गा मुनीर उर्फ मुनीर खबरी है।जिसने एक परिवार से 70 लाख की वसूली की मांग की पैसे न मिलने पर उसने परिवार वालों के खिलाफ थोक के भाव में एक दो नहीं बल्कि 3 fir दर्ज करा दी।
दर असल नागपाड़ा की रहने वाली सोना बानू ने नागपाडा पुलिस थाने में लिखित एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने बताया कि नौशाद ,मुनीर ,नूर अलाम शेख , गुलफाम,फुरकान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि उनका पुश्तैनी घर के दस्तावेज ट्रासंफर करने के लिए कहा बात चीत में पीड़िता ने बताया कि इन सब के लिए 40000 का खर्च बताया गया लेकिन पेपर वर्क कंप्लीट होने के बाद मुनीर खबरी नाम के एक एजेंट ने कहा कि 70 लाख रुपए चाहिए और अगर यह रकम उनके पास नहीं है तो यह घर बेच के पैसा दें।
पीड़ित और उनके परिवार ने बहुत मन्नत की लेकिन चूंकि घर के दस्तावेज का काम पूरा होने के बाद मुनीर खबरी नाम के एजेंट की नियत खराब हो गई जिसके बाद मुनीर ने उन्हें तंग करना शुरु कर दिया मामला यहीं नहीं थमा ।मुनीर ने धमकी दी कि 70 लाख अगर नहीं दिए तो संगीन नतीजों का सामना करना पड़ेगा।
मुनीर खबरी ने पीड़ित परिवार के घर गुंडों को भेजना शूरू किया जिसके बाद एक दिन पीड़िता ने Bombay Leaks के पत्रकार शाहिद अंसारी को काल कर के यह सारी बातें बताई उन्होंने बताया कि उसके घर पर कई लोग परेशान करने के लिए आते हैं जिसके बाद अंसारी ने उन्हें कहा कि पुलिस मदद के लिए 100 नंबर पर कॉल करें उन्होंने वैसे ही किया जिसके बाद सब भाग गए और पीड़िता को पुलिस ने नागपाडा पुलिस थाने बुलाया वहां मौजूद महिला अफसर अस्मिता थोरावे ने पीड़ित को पीटते हुए कहा की नाटक करती है इसके बाद इस मामले की जानकारी ज्वाइंट सीपी को दी गई उन्होंने मामले को लेकर जोनल डीसीपी को कार्रवाई करने के लिए कहा।
अब बताते हैं कि मुनीर खबरी कौन है और उसने क्या किया मुनीर दावूद इब्राहिम का पंटर है और मुंब्रा में रहता है मुनीर खबरी ने पीड़ित परिवार से पहले पैसे मांगे और जब पैसे नहीं ले पाया तो घर खाली कराने की प्लानिंग बनाई और जब यह भी नहीं हुआ तो उसने पीड़ित परिवार के खिलाफ मुंबई और मुंब्रा में 3 फर्जी केस दर्ज करा दिए हैरानी की बात यह है कि पीड़िता के पति पर जब यह केस कराए गए तो जाए वारदात पर वह थे ही नहीं लेकिन चूंकि मुनीर खबरी है इसलिए उसने पुलिस वालों को सेट किया और उसने 2 FIR शिवाजी नगर पुलिस थाने मुंबई और 1 fir मुंब्रा पुलिस थाने में दर्ज कर दी यह fir मार पीट लड़ाई झगड़े की है लेकिन हैरानी इस बात की है कि इन तीनों fir के दौरान पीड़ित का लोकेशन उसके खुद के घर नागपाडा का रहा लेकिन चूंकि यहां पुलिसिया सेटिंग थी इसलिए धडा धड 3 fir दर्ज हो गई और यही नहीं पुलिस ने गिरफ्तार भी किया फिलहाल पीड़िता के पति जमानत पर बाहर हैं।
मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड से की जाती है लेकिन पुलिस महकमा में मौजूद कुछ काली भेड़ें हैं जो पुलिस विभाग में रह कर इस सिंडीकेट का हिस्सा हैं जो खबरियों के इशारे पर किसी की भी ज़िन्दगी जहन्नम करने के लिए तैयार रहते हैं हमने इस बारे में शिवाजी नगर थाने के सी सोनिया पीआई बापू राव मधुकर देशमुख से बात की उन्होंने कहा को अगर कोई फर्जी fir होती है तो हम बाद में उसपर समरी फाइल कर देते हैं लेकिन जब उनसे पूछा गया कि किसी की जिंदगी खराब हो जाती है तो उसका क्या तो उन्होंने फोन काट दिया।जबकि थाने पुलिस कमिश्नर ने मामले को संज्ञान में लिया है।
Post View : 48575