बॉम्बे लीक्स ,बिहार
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को कहा कि पिछले साल भारतीय जनता पार्टी (BJP) से नाता तोड़ने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी समय बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में लौट सकते हैं। रामदास आठवले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं।उनकी पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र के सत्ताधारी गठबंधन एनडीए का हिस्सा है।
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने अपने पटना दौरे के वक्त कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के अच्छे साथी रहे हैं। उन्हें एनडीए में लौट जाना चाहिए। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कहते हैं कि नीतीश कुमार ने भाजपा से अपने संपर्कों का रास्ता बना कर रखा है। प्रतिद्वंद्वी नेताओं की बातों को छोड़ भी दें तो आम आदमी भी यही कहता है कि नीतीश भरोसे के आदमी नहीं। वे कब पलटी मार दें, कहना मुश्किल है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने तो नीतीश कुमार का नाम ही एक वक्त पलटू राम रख दिया था। बाद में नीतीश के लिए प्रयुक्त यह विशेषण सबकी जुबान पर चढ़ गया। आश्चर्य तो तब हुआ कि जब बीजेपी के छोटे-बड़े सभी नेता यह सार्वजनिक तौर पर कहते हैं कि नीतीश के लिए अब एनडीए का दरवाजा बंद हो चुका है, वैसे में आठवले का नीतीश को आमंत्रण आश्चर्य तो पैदा करता ही है।केंद्रीय मंत्री आठवले ने विपक्षी ‘इंडिया’ (INDIA) गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि उसका एकमात्र एजेंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना है।नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अगस्त 2022 में भगवा दल से नाता तोड़ लिया था और एनडीए से अलग हो गई थी। बाद में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ मिलकर नई सरकार बना ली थी।नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ का प्रमुख चेहरा हैं।वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि अगर वह (नीतीश कुमार) आना भी चाहें तो बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है।कहा कि रामदास अठावले का अपना विचार है।क्योंकि वे न तो भाजपा के प्रवक्ता हैं और न ही एनडीए के प्रवक्ता। कहा कि आठवले केवल एक पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री हैं।इसलिए आठवले का बयान एनडीए के न होकर उनका अपना निजी राय है।आगे सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा ने जदयू के लिए अपने सभी दरवाजे बंद कर लिए हैं, वह एक बोझ बन गए हैं, अब तो यह भी संदेह है कि राजद उन्हें लंबे सहन कर पाएगा। अब नीतीश कुमार की वोट ट्रांसफर करने की क्षमता समाप्त हो गई है।बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अपने बिहार दौरे पर जेडीयू को आरजेडी के साथ जाने के फैसले पर सवाल उठाया और कहा कि पीएम मोदी के साथ अच्छे संबंधों के बावजूद बिहार के सीएम नीतीश कुमार एनडीए से निकल गए, जिसका अफसोस है।अठावले ने यहां तक दावा किया कि राहुल गांधी की ओर से विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया रखने पर नीतीश कुमार खुश नहीं थेम इसके साथ ही अठावले ने नीतीश कुमार को मुंबई की बैठक में शिरकत न करने की अपील की।
Post View : 68453