बॉम्बे लीक्स ,राजस्थान
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरएसएस और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है।गहलोत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और आरएसएस दंगे करवाते हैं।ये लोगों को धर्म के नाम पर भड़काते हैं।कहा कि बीजेपी गाय को लेकर राजनीति करती है, जबकि गायों की सेवा में हमेशा कांग्रेस आगे रही है। गहलोत ने आरोप लगाया कि हम भाजपा की तरह गायों के नाम पर वोटों की बात नहीं करते हैं, तो क्या हम हिंदू नहीं हैं।
गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत जालौन मध्य प्रदेश में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।जहां उन्होंने कहा कि बीजेपी में तो कई ऐसे लोग भी हैं, जो राम मंदिर के लिए हिंदू बन गए हैं, क्योंकि वोटों की राजनीति करनी है। जबकि ओरिजिनल में हिंदू धर्म को नहीं मानते। उन्होंने कहा कि राजस्थान शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ गया है। देश में एकमात्र राजस्थान राज्य है, जहां शांति और अहिंसा का विभाग बन गया है। गहलोत ने कहा कि आज देश संकट के अंदर है, संविधान की धज्जियां उड़ रही है, लोकतंत्र खतरे में है।उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो सिर्फ राम मंदिर की राजनीति के लिए ही हिंदू बन गए थे। उनका हिंदू धर्म से कोई वास्ता था ही नहीं।राजनीति के लिए हिंदू धर्म को नहीं मानने वाले लोग भी हिंदू बन गए थे।उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में बीजेपी का एजेंडा नहीं चलने देंगे।हम राजस्थान में हिंदुत्व का एजेंडा नहीं बनने देंगे।अशोक गहलोत ने चेतावनी देते हुए कहा कि राजस्थान में जो भी शांति भंग करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।कहा कि आरएसएस और बीजेपी के लोगों को भी आलोचना बर्दाश्त करना सीखनी चाहिए, आलोचना आभूषण है। विपक्ष नहीं होगा, तो पक्ष कहां होगा, आलोचना सुनने का माद्दा होना चाहिए।सीएम गहलोत ने नसीहत देते हुए आरएसएस-बीजेपी नेताओं से कहा कि देश हित की बात करते हो, तो आलोचना वाले आर्टिकल पढ़ना शुरू कर दो। गहलोत ने कहा कि हम पब्लिक प्रॉपर्टी हैं। जनता के ट्रस्टी हैं, हमें सुनना पड़ेगा। अहिंसा स्थापित करने, महंगाई को कम करने को लेकर हमने बजट पेश किया है, उसी के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने बजरंग दल पर बैन लगाने को लेकर बयान दिया। शाजापुर में पहुंचे कमलनाथ ने मीडिया के सवाल पर कहा कि मध्यप्रदेश में जो भी दल नफरत फैलाएगा, उस पर बैन लगाएंगे। इसे लेकर बकायदा सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट है।ऐसे में फिर चाहे वह बजरंग दल हो या अन्य कोई दल। जो भी समाज और देश को बांटने, नफरत फैलाने के काम करेगा, हर उस संगठन पर कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार आने पर बैन लगाएगी।कमलनाथ ने कहा की इंदौर में पुलिस ने बजरंग दल पर जो कार्रवाई की, उसका कांग्रेस समर्थन करती है, लेकिन यह बता दूं कि उनको पुलिस ने कांग्रेस के कहने पर नहीं पीटा था।कांग्रेस पार्टी बजरंग दल के खिलाफ नहीं है और न ही उनको टारगेट करने की कोई मंशा है।लेकिन कोई भी संगठन अगर प्रदेश की शांति व्यवस्था को बदहाल करेगाया नफरत फैलाएगा तो उनके खिलाफ बैन की कार्रवाई होनी चाहिए।
Post View : 87643