बॉम्बे लीक्स ,महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में औरंगजेब पर सियासत तेज़ हो गई है।अब राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारत में कोई भी मुसलमान औरंगजेब का वंशज नहीं है।कहा कि देश के मुस्लिम मुगल बादशाह औरंगजेब को अपना नेता नहीं मानते। फडणवीस ने वंचित बहुजन अगाड़ी के चीफ प्रकाश अंबेडकर पर भी निशाना साधा और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से पूछा कि क्या उन्होंने उनके कृत्य को मंजूरी दी है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कई जिलों में हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट पर औरंगजेब की महिमा करने के बाद हुए विरोध को देखते हुए वंचित बहुजन अघाड़ी के चीफ अंबेडकर औरंगजेब की कब्र पर गए थे।जिसके बाद महाराष्ट्र में सियासत तेज़ हो गई।राज्य के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने अंबेडकर और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है।औरंगजेब ने उद्धव और अंबेडकर पर निशाना साधते हुए कहा कि औरंगज़ेब हमारा नेता कैसे हो सकता है? हमारा राजा केवल एक है और वह छत्रपति शिवाजी महाराज हैं। भारत में मुसलमान, यहां तक कि वे भी औरंगज़ेब के वंशज नहीं हैं।मुझे बताओ कि औरंगज़ेब के वंशज कौन हैं? औरंगज़ेब और उनके पूर्वज कहां से आए थे? इस देश में राष्ट्रवादी मुसलमान उनका समर्थन नहीं करते हैं और वे केवल छत्रपति शिवाजी महाराज को अपना नेता मानते हैं।बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र की सियासी तनातनी के बीच उद्धव ठाकरे के सहयोगी गठबंधन का हिस्सा वंचित बहुजन अघाड़ी के चीफ प्रकाश आंबेडकर ने औरंगाबाद में औरंगजेब के मकबरे का दर्शन किया जिसके बादऔरंगजेब की मजार पर जाने को लेकर अंबेडकर पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने उनसे पूछा कि ऐसा करने की क्या जरूरत थी। उन्होंने पूछा, “अंबेडकर कहते हैं कि औरंगजेब ने हमारे देश पर लंबे समय तक शासन किया।इसलिए हिटलर ने भी जर्मनी पर शासन किया।बहुत से लोग हिटलर को भगवान की तरह पूजते थे।आपसे यह उम्मीद नहीं थी। उद्धव ठाकरे ने अंबेडकर के साथ गठबंधन किया है तो क्या आप अंबेडकर के इस कार्य को स्वीकार करेंगे।फडणवीस ने यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा।कहा कि शांति भंग करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने पूछा कि राज्य में औरंगजेब के वंशजों को कौन पैदा कर रहा है।ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सहयोगी कांग्रेस और एनसीपी से स्क्रिप्ट राइटर्स को उधार लिया है क्योंकि उनके लिए भाषण लिखने के लिए उनके गुट में कोई नहीं बचा है।
Post View : 85745