बॉम्बे लीक्स ,महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां एक ऑयल टैंकर दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। यह दुर्घटना कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद हाईवे में ही आग लग गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है, वहीं तीन लोग घायल हैं। हाईवे के एक साइड पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है और सिर्फ एक ही तरफ से वाहनों को निकाला जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक मंगलवार को हुई यह घटना लोनावाला और खंडाला के बीच घटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर में कोई केमिकल भरा हुआ था। पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट होने के बाद टैंकर में आग लगी और केमिकल में विस्फोट होने से निकले आग के गोले सड़क पर चल रहे रहे दूसरे वाहनों पर गिरने लगे।हादसे में सड़क पर चल रहे चार वाहन चालक इसकी चपेट में आ गए थे। मृतकों में एक व्यक्ति टैंकर में सवार था जबकि टैंकर में सवार दो लोग घायल हो गये हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और आग पर भी काबू पा लिया गया है।एक्सीडेंट ड्राइवर का टैंकर पर से नियंत्रण छूटने की वजह से हुआ है। केमिकल लेकर पुणे से मुंबई की ओर तेज गति से जा रहे टैंकर के चालक ने नियंत्रण खो दिया था। जिसके चलते टैंकर सड़क पर पलट गया। इसके बाद सड़क पर केमिकल फैल गया। यह केमिकल पुल के नीचे के रास्ते में भी फैल गया। इसी दौरान टैंकर में आग लग गई। टैंकर में आग लगने का हादसा हाईवे पर खंडाला घाट के पास हुआ। आग ने पुल के नीचे कारों को भी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। पुल के नीचे दो से तीन कारें आग की लपटों में घिरी मिलीं। इसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका है।इस भयंकर आग की दुर्घटना पर अफसोस जताते हुए राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठी में ट्वीट कर अफसोस जताया है।चार मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि तीन घायलों का इलाज शुरू है और घटनास्थल पर राज्य पुलिस दल, महामार्ग पुलिस, आईएनएस शिवाजी और फायरब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। आग पर काबू पा लिया गया है और एक तरफ का ट्रैफिक शुरू हो गया है और दूसरी तरफ का ट्रैफिक जल्दी शुरू किए जाने की कोशिशें की जा रही हैं।
Post View : 87415