बॉम्बे लीक्स ,नई दिल्ली
दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने के बीच बुधवार को पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हो गई। पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने शराब के नशे में डंडे से पिटाई की है।इसमें एक पहलवान का सिर फट गया है।उसे हॉस्पिटल भेजा गया है।घटना के बाद से जंतर मंतर पर पुलिस की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है।जानकारी के अनुसार दो पुलिसकर्मियों को पहलवानों ने बैठा कर रखा है। धरना दे रहे दो से तीन लोगों को चोट लगी है। हालांकि पुलिस ने मारपीट की खबर से इनकार किया है।
जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने पहलवानों के लिए फोल्डिंग बेड का प्रबंध किया था। यही बेड जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन वाली जगह पर लाये जा रहे थे और लाये जाने को लेकर टकराव हो गया।पुलिस ने बैरिकेडिंग के पास ही बेड लाने से रोका, जिस पर पहलवान और उनके समर्थक नाराज हो गए और ये बहस हो गई।रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार की शाम को ही सोमनाथ भारती ने पार्टी की ओर से पहलवानों के लिए बेड उपलब्ध कराने की बात कही थी।उन्होंने कहा था कि दिल्ली में हो रही बारिश के कारण पहलवानों की सहूलियत के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फोल्डिंग बेड उपलब्ध कराने का आदेश दिया था।देर रात जब यही खाट लेकर AAP विधायक सोमनाथ भारती अपने समर्थकों के साथ जंतर-मंतर पर पहुंचे तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद टकराव हो गया। सोमनाथ भारती ने फिर लगातार दो ट्वीट किये और दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया है और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।मीडिया से बात करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि पुलिसवाले ने हमलोगों को गाली दी।एक पुलिस वाले ने शराब पी रखी थी। उसने मारपीट की है।उन्होंने सवाल किया कि इसी दिन देखने के लिए क्या उन लोगों ने देश के लिए मेडल लाया था।हमारा पहलवान घायल है उसे अस्पताल नहीं ले जाने दे रहे थे।वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती फोल्डिंग बेड्स लेकर आये थे। जबकि इसकी इजाजत नहीं थी।जब इसको रोका गया तो समर्थक ट्रक से बेड्स निकालने को लेकर आक्रामक हो गए। इस दौरान एक छोटी तकरार हुई जिसमें सोमनाथ भारती और दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया।इधर आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती जंतर मंतर पर पहलवानों को फोल्डिंग देने गए थे।उन्होंने मीडिया से बताया है कि उन्हें दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस थाने में हिरासत में लेकर रखा गया है।
Post View : 85702