बॉम्बे लीक्स ,नई दिल्ली
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल की हवा खा रहे सुकेश चंद्रशेखर ठग ने फिर से लेटर बम फोड़ दिया है। जी हां महाठग ने एक बार फिर से जेल में बैठकर लेटर बम फोड़ा है। दरअसल सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लिखे पत्र में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
गौरतलब है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर जेल के अंदर से ही लगातार लेटर बम फोड़ रहा है। उसकी तरफ से आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए जा चुके हैं।अब एक बार फिर उसने एक चिट्ठी जारी कर दी है। इस बार उसके निशाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं।उसने दावा कर दिया है कि केजरीवाल का साउथ ग्रुप के साथ कनेक्शन है और उनकी तरफ से ही टीआरएस दफ्तर 15 करोड़ रुपये पहुंचाने की बात हुई थी।चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसके पास वो चैट मौजूद है जिसमे अरविंद केजरीवाल के कहने पर टीआरएस दफ्तर में 15 करोड़ रुपये पहुंचाने की बात है।चिट्ठी में सुकेश ने लिखा है कि जो चैट मेरे पास मौजूद है, उसमें 15 करोड़ देने वाला आपका आदेश और उसे स्वीकार करने वाला टीआरएस नेता का बयान शामिल है।ये चैट आपका (केजरीवाल) साउथ ग्रुप के साथ नेक्सस भी स्पष्ट करती है। अब सुकेश ने दावा किया है कि चैट में 15 करोड़ रुपये को 15 किलो घी कहकर संबोधित किया गया है, किसी को पता ना चले इसलिए कोड वर्ड में बात की गई।किसी को पता ना चले इसलिए कोड वर्ड में बात की गई है। उसने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल लंबे समय से टीआरएस और उनके नेताओं के संपर्क में हैं और केजरीवाल और TRS के बीच कई मौको पर वित्तीय लेनदेन किया गया है। सुकेश ने बताया कि चैट के स्क्रीनशॉट से साफ है कि TRS नेता ने 15 करोड़ रुपये अरुण पिल्लई को देने को कहा और उसने वह बॉक्स काले रंग की रेंज रोवर गाड़ी में रखी जिसपर MLC का स्टिकर लगा हुआ था।
Post View : 65473