बॉम्बे लीक्स ,राजस्थान
दिल्ली और महाराष्ट्र के साथ-साथ राजस्थान में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.। संक्रमण ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है।राज्य में कांग्रेस और भाजपा के दोनों दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है।
गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों की तरह राजस्थान में भी कोरोना एक बार फिर से पैर पसारने लग गया है।राजस्थान में तेजी से बढ़ते कोरोना केसेज के बीच सीएम अशोक गहलोत एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।वहीं पूर्व सीएम एवं बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बाद राजस्थान में वर्तमान में 189 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं।सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा,’पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं।मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं।डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा।आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने इस बारे में ट्वीट कर कहा कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं।मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा।आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर कहा कि कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हू।जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें।उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोविड केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को राजस्थान में कोविड के 17 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे।सोमवार को प्रदेशभर में कुल 507 लोगों के सेम्पल लिए गए थे। उनमें से 17 केस पॉजिटिव पाए गए थे।इनमें सर्वाधिक पांच केस उदयपुर जिले में सामने आए थे।वहीं सोमवार को कोरोना पीड़ित 47 लोग ठीक हुए थे। वर्तमान में राजस्थान में 189 एक्टिव केस हैं। बीते दिनों बीकानेर में कोविड केसेज ज्यादा आए हैं।
Post View : 39615