बॉम्बे लीक्स ,बिहार
बिहार पुलिस ने रामनवमी जुलूस के दौरान नालंदा जिले के बिहारशरीफ और रोहतास जिले के सासाराम में भड़के सांप्रदायिक तनाव के मामले में अब तक 173 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि बिहार में शनिवार और रविवार को हुई झड़पों के बाद राज्य के दोनों जिलों में चार अप्रैल तक इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गयी हैं।पुलिस के मुताबिक दोनों शहरों में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।रिपोर्ट बताती है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। दोनों शहरों में सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई।
गौरतलब है कि बिहार के हालात सामान करने के लिए केंद्र सरकार ने फोर्स भेजी हुईं है।वहीं इसके पहले डीजीपी और मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की।डीजीपी ने दावा किया कि बिहारशरीफ में विधि व्यवस्था के हालात नियंत्रण में है।उन्होंने कहा कि अब तक 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन लोगों की पहचान करके गिरफ्तारी की जा रही है।उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सख्त है और किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी ने आश्वस्त किया कि आगे ऐसी घटना नहीं होगी।पुलिस के मुताबिक पूरे बिहार में 1832 जुलूस चल रहे थे। लेकिन 2 जिलों में ऐसी घटना घटी है। उन्होंने कहा कि इन कारणों का निष्पक्ष अनुसंधान किया जाएगा। डीजीपी आरएस भट्टी ने दावा किया कि हर साल रामनवमी के मौके पर अर्धसैनिक बल की मांग की जाती है।लेकिन, इस बार घटना के बाद अर्थसैनिक बल मांगा गया है।उन्होंने दावा किया कि सभी जुलूस लाइसेंस के तहत निकले हैं और अगर कहीं उल्लंघन किया गया है तो इसकी जांच भी की जाएगी।जबकिं सरकार के मुताबिक रामनवमी को लेकर प्रशासन की तरफ से ज्यादा पुलिस की तैनाती की गई थी।तमाम बड़े अधिकारियों के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की गयी थी।रामनवमी से पहले पिछले सालों की घटनाओं के आधार पर सूचना भी शेयर किया गया था।बताया गया कि राज्य के 2 शहरों को छोड़कर सभी शहरों में रामनवमी अच्छे से संपन्न हुआ।दरअसल, बिहार के रोहतास और नालंदा जिले के मुख्यालय क्रमश: सासाराम और बिहार शरीफ में रामनवमी की शोभायात्रा खत्म होने ही वाली थी, तभी दोनों शहर धधक उठे।शेरशाह का शहर सासाराम और ऐतिहासिक शहर नालंदा पर हिंसा की आग की ऐसे जली कि लोग सिहर उठे।सबसे ज्यादा हालात नालंदा में बिगड़े।रामनवमी शोभायात्रा के दौरान दो गुट भिड़ गए। दोनों ओर से पहले पत्थर चले।फिर गोलियां चलने लगीं।5 लोगों को गोली भी लगी। देखते ही देखते बेकाबू भीड़ ने आगजनी शुरू कर दी। कई गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं।कुछ देर तक ऐसा लगा मानो शहर में न पुलिस है और न ही कोई प्रशासन।जब तक पुलिस जागी तब तक शहर में उत्पात मच चुका था।सड़को पर इट पत्थर और आगजनी की घटनाएं उत्पन हो चुकी थी।
Post View : 39195