बॉम्बे लीक्स ,महाराष्ट्र
राहुल गांधी की सांसद सदस्यता समाप्त होने के बाद उद्धव ठाकरे ने राहुल को सख्त चेतावनी दी डाली है।उद्धव ठाकरे ने रविवार को मालेगांव में ‘शिवगर्जना’ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चेतावनी दी कि वह सावरकर का अपमान करना बंद करें। उन्होंने कहा कि सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मालेगांव के एमएसजी कॉलेज ग्राउंड पर एक सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम देश और लोकतंत्र की खातिर कांग्रेस के साथ आए हैं।
गौरतलब है कि शिवसेना उद्धव बालासाब ठाकरे ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है।उद्धव ने सावरकर के मुद्दे पर राहुल को लेकर कहा है कि सावरकर हमारे लिए दैवत समान है, उनका अपमान हम बिल्कुल नहीं सहेंगे। कहा कि अगर एकसाथ रहना है तो ये नहीं चलेगा। आज मैं ये सार्वजनिक मंच से कह रहा हूं कि ये सब नहीं चलेगा। सावरकर ने जो यातनाएं सहीं वो कोई नहीं सह सकता। इसलिए राहुल गांधी को कहता हूं कि हम एक साथ आयें क्योंकि अब देश के लोकतंत्र को बचाना है। आपको जान बूझकर उकसाया जा रहा है। अगर इस बार नहीं कुछ कर सके तो लोकतंत्र नहीं बच पाएगा।उद्धव के मुताबिक सावरकर ने 14 वर्ष यातनाएं सह कर देश को आजादी दिलाई वो सावरकर भी स्वर्ग से देख रहे होंगे कि आज क्या चल रहा है। सावरकर भक्त हो तो लोकतंत्र बचाओ। इसलिए कह रहा हूं कि मुद्दे से भटकें नहीं, हम सावरकर भक्त हैं। महाराष्ट्र में ये लड़ाई मैं मुख्यमंत्री होने के लिए नही लड़ रहा हूं।वहीं उद्धव ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला है।कहा कि मोदी के ऊपर कुछ कहा तो देश का अपमान होता है। इनका कहना है कि मोदी मतलब देश। क्या ये मंजूर कर सकते हैं आप मानते हैं इसे, इनके परिवार का कोई क्रांतिकारी देश के लिए फांसी चढ़ा क्या। मैने इनका साथ छोड़ दिया तो कहते हैं कि मैंने हिंदुत्व छोड़ दिया। आज लोगों के घरों में घुसकर पुलिस पूछताछ करती है। अनिल देशमुख की 5 से 6 साल की पोती से पूछताछ करते हैं, बिहार में गर्भवती औरत से पूछताछ करते हैं।कहा कि कल मैंने राहुल की प्रेस कांफ्रेंस को देखा। वे अच्छा बोले, एक सवाल पूछा कि 20 हजार करोड़ का घोटाला लेकिन पीएम तक ने कोई जवाब नहीं दिया। फालतू घोटाले की जांच होती है इसकी कोई जांच नहीं होती।उद्धव के मुताबिक राहुल गांधी से सिर्फ यही कहना है मुझे कि सावरकर हमारे देवता हैं उनका अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते। सावरकर का अपमान बर्दाश्त नही कर सकते।
Post View : 46132