एनसीपी के कथित और चर्चित नेता इमाम अंसारी के विरुद्ध निज़ामपूरा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 353 तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर सब जेल भेज दिया है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इमाम अंसारी ने निजामपूरा पुलिस स्टेशन में तैनात एक महिला पुलिस अफसर से अपने असर रसूख के दम पर जमकर अभद्रता करने के संगीन आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है|
बताया जाता है कि एक आरोपी की पैरवी करने गए इमाम ने अपनी उपरी पहुँच के का रौब झाड़ते हुए उक्त महिला पुलिस अफसर से उलझ गए और पुलिस थाने में महिला पुलिस अधिकारी को धमकाने के सरकारी काम काज में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर देर रात गिरफ्तार किया है, जब कि इमाम के साथ जाने वाला एक साथी पुलिस स्टेशन से फ़रार हो गया है, फ़िलहाल आज पुलिस आरोपी इमाम को कोर्ट में पेश करेगी
Post View : 63744