
शौकत अली बेडगिरी
Bombay Leaks Desk
मुबंई:वक्फ़ की जगह को लेकर किसी के बाप दादा की याद दिलाने से पहले एमआईएम अपने विधायक को देखें ऐसे ऐलान नसीम खान की आफिस के बाहर शिवसेना नेता शौकत अली बेडगिरी ने कहा कि अवैसी साहब अपने आपको कौम के रहबर बताते हैं तो उन्हें चाहिए कि वक्फ़ की जायदाद पर जो गैर कानूनी तरीके से कब्जा है उसे आजाद करें।बेडगिरी के मुताबिक औरंगाबाद में तीन प्राइम लोकेशन जो कि वक्फ़ बोर्ड की जगह है उसपर एमआईएम एमएलए इम्तियाज़ जलील ने कब्जा किया है और उसका केस भी चल रहा है।नसीम खान के गढ़ घाटकोपर में चिराग नगर में शिवसेना ने अपनी सभा के दौरान कहा कि नसीम खान ने जो किया उसका हिसाब तो उन्हें देना होगा लेकिन एमआईएम भी की दूध की धुली नहीं है यह घपले बाज़ी और कौम के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेलने में कांग्रेस की बाप है इसलिए जनता को अब जवाब देने का सही समय आगया है।बेडगिरी ने कहा कि नसीम खान खुद वक्फ़ मिनिस्टर रहे लेकिन वक्फ़ की जगहों को लेकर घपले का बाज़ार नसीम खान के कार्यकाल मे जमकर चलाया गया इसलिए आज वह उनके गढ़ में आकर उन्हें चुनौती दी और जनता के सामने नसीम खान और एमआईएम दोनों की असलियत बताई और कहा कि मुसलमानों अगर कौम की दुहाई देकर आपसे कोई वोट मांगता है तो यह समझ लेना कि वह भी आरिफ़ नसीम खान की तरह कांग्रेस का छोड़ा हुआ जज़बातों से खेलने वाला बहरूपिया है इसलिए उससे होशियार रहें।यह बहरूपिये चुनाव के पहले सब्ज़ बाग दिखाते हैं और चुनाव के बाद रेगिस्तान मे छोड़ कर फ़रार होजाते हैं।उन्होंने कहा कि आरिफ़ नसीम खान अपने इलाके से गौस शेख के लिए पद यात्रा निकालने का ढोंग कर रहे इससे सापड जाहिर होता है कि उनकी हार पक्की है क्योंकि अपने इलाके में आरिफ़ नसीम खान किसी भी कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने के लिए नहीं बल्कि उसको हरा कर उसकी मिट्टी पलीद करने के लिए पद यात्रा में शामिल होते हैं।बेडगिरी ने इलाके की जनता से संबोधित होते हुए कहा कि आपको किसी तरह के अगर काम मुझ से रहें तो आप बेझिझक होकर मुझे फोन करें और आपके लिए किसी जाति या विशेष से संबंध रखना ज़रूरी नहीं आपको नसीम खान की घुडकियां सुनने के भी ज़रूरत नहीं आपकी सहायता के लिए शिवसेना सदैव तय्यार रहेगी।
Post View : 15