शाहिद अंसारी
मुंबई:ट्रेन से अक्सर लोगों को कटते आप ने देखा होगा लेकिन क्या ट्रेन से किसी को बचते देखा यह सवाल बहुत अहम है लेकिन इस सवाल का जवाब देती एक वीडियो जिसमें एक महिला ट्रेन की ज़द में आती उससे पहले लोकल ट्रेन रुक जाती है।घटना 6 दिसंबर 2016 की मुबंई के चर्नी रोड रेलवे स्टेशन की है जब मोटरमैन संतोष कुमार गौतम 11 बतक 36 मिनट पर ट्रेन चला रहे थे उनके साथ गार्ड ओ.पी देशमुख थे इस महिला पर उनकी नज़र पड़ी जो रेलवे ट्रैक पर चल रही थी इससे पहले कि महिला ट्रेन की ज़द में आती उन्होंने ट्रेन रोक दी।स्टेशन पर लोगों की निगाहें इस महिला पर और आने वाली ट्रेन पर टिकी हुई थी जो जिंदगी और मौत का यह तमाशा देक रहे थे कई लोग महिला को चिल्ला रहे थे लेकिन तब तक ट्रेन आचुकी थी। लोगों ने जब देखा ट्रेन रुक गई तो महिला को सहारा देकर प्लेटफॉर्म पर खींच लिया इस तरह से उसकी जान बच गई।46 सिकंड के इस वीडियो को आप देखे बिना नहीं रह सकते।
Post View : 4