
एमए खालिद
Bombay Leaks Desk
मुंबई: राम मंदिर निर्माण के पक्ष में मुस्लिमों का एक और एक संगठन आ गया है।मुंबई स्थित इस संगठन ने राम मंदिर का मुद्दा भारत के उच्चतम न्यायलय से सुलझाकर अयोध्या में रामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर बनाने पर अपनी सहमती दी है।मुस्लिमों के एक संगठन ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल की महाराष्ट्र इकाई के महासचिव एमए खालिद अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि हिंदुओं को दिए जाने के पक्ष में हैं.।बशर्ते संसद में यह कानून पास किया जाए कि इसके अलावा किसी और धार्मिक स्थल पर हिंदू दावा नहीं ठोंकेंगे।एमए खालिद ने बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सलाह के बाद रामजन्मभूमि मसले का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए।
पूजापाठ की जगह का फैसला कोर्ट से नहीं हो सकता. इसलिए बेहतर यही होगा कि इसका दोनों पक्ष बातचीत के जरिये इस मसले का हल निकालें।खालिद का कहना है कि यदि हमारे हिंदू भाई मानते हैं कि श्रीराम का जन्म अयोध्या में उस स्थान पर हुआ है और यह प्रमाणों से सिद्ध भी होता हो, तो मुस्लिम भाइयों को वह जगह हिंदुओं को सौंपने से परहेज नहीं करना चाहिए।लेकिन उससे पहले संसद में कानून पास हो कि अयोध्या की विवादित जगह के अलावा देश के किसी भी धार्मिक स्थल की स्थिति 1947 के अनुसार ही रहेगी, उसमें भविष्य में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
इस शर्त का थोड़ा और खुलासा करते हुए खालिद कहते हैं कि हिंदू संगठनों द्वारा अक्सर अयोध्या-मथुरा-काशी सहित कुछ और धार्मिक स्थलों को लेकर विवाद पैदा करने की कोशिश की जाती है।
Post View : 7