बॉम्बे लीक्स , राजस्थान
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा से गैर मौजूदी के बाद अब वसुंधरा राजे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।तस्वीरों में राजे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं। राजे को लेकर अब भाजपा की यात्रा में शामिल न होने से पहले उनकी मंशा पर सवाल उठ रहे हैं।सवाल जरूरी भी है ,क्योंकि भाजपा पर राजे को नजरअंदाज करने की चर्चा जोरों पर है।ऐसे में अब इस तस्वीर के सामने आने से राजनीति गलियारों ने वसुंधरा के अगले कदम के कयास लगने लगे है।
दरअसल जयपुर में राजस्थान कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के उद्घाटन के दौरान बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की।हालांकि वसुंधरा राजे ने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा नहीं किया।लेकिन उद्घाटन के बाद हुए प्रोग्राम के दौरान राजे ने अलग से सीएम गहलोत से मुलाकात की थी।गहलोत और राजे की मुलाकात के बाद दोनों नेताओं की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।देखते देखते राजे को लेकर सियासी कयास तेज़ होने लगें। राजनीतिक निहितार्थों के बारे में अफवाहें फैलने लगी।हालांकि वायरल तस्वीर में सिर्फ वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत को काटकर दिखाया गया।जबकिं इस तस्वीर में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ भी शामिल हुए थे।चारो दिग्गज नेता एक ही फोटो फ्रेम में नजर आए।सीएम अशोक गहलोत ने भी फोटो सेशन की कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्वीट हैंडल से शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘गौरवपूर्ण क्षण! संविधान संरक्षण के उद्देश्य से आज विधानसभा में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का लोकार्पण किया।यह इमारत संवैधानिक मूल्यों की हिफाजत में अहम किरदार अदा करेगी।बता दें कि वसुंधरा राजे ने अब तक बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं और विधानसभा चुनाव से जुड़े किसी भी मसले पर एक ट्वीट तक नहीं किया है।यह सवाल इसलिए चर्चा में है क्योंकि वसुंधरा राजे अपने इलाके झालावाड़ में भी नहीं पहुंची थीं।ये सवाल अब बीजेपी के प्रचार में आने वाले नेताओं से पूछने का सिललिला तेज हो गया है।सभी का जवाब एक जैसा होता है कि वसुंधरा राजे जी हमारी बड़ी नेता और वो पूरी तरह से चुनाव में सक्रिय हैं।जिसे लेकर जब राजस्थान में बीजेपी के चुनाव प्रबंधन समिति के मुखिया नारायण पंचारिया से सवाल पूछा गया था कि वसुंधरा राजे राजस्थान के चुनाव प्रचार में क्यों नहीं दिखाई दे रहीं है तो उनका जवाब था कि क्या जेपी नड्डा और अमित शाह जी दिखाई दे रहे हैं।वसुंधरा जी भी राष्ट्रीय स्तर की नेता हैं और बड़े चुनाव प्रचार में आएंगी।वहीं राजस्थान की 200 विधानसभा सीटो के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। जिसमें भाजपा कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करना चाहती है। वह गहलोत और सचिन पायलट की तकरार का फायदा उठाना चाहती है। जबकि कांग्रेस कुर्सी बचाए रखना चाहती है।
Post View : 65896