बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तीन सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा, सचिव पद पर अपराजिता और सह-सचिव पद पर सचिन बैसला ने शानदार जीत हासिल की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसआईयू ने जीत हासिल की है।अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के हितेश गुलिया को 20,345 वोट मिले हैं। वहीं एबीवीपी के तुषार डेढ़ा को 23, 460 मत मिले हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव में प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की भारी जीत हुई है। जबकिं डीयू में वाइस प्रेसिडेंट पद पर NSUI को संतोष करना पड़ा है।डीयू का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया था।जबकि शनिवार यानी आज चुनाव परिणाम जारी कर दिया गया।चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए 24 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई थी। जिसका फैसला आज ईवीएम खुलने के बाद सामने आया है।वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में ABVP की शानदार जीत पर परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अभाविप, युवाओं के बीच राष्ट्रनिर्माण का संदेश लेकर जाती है जिसकी सफलता इस बात को इंगित करती है कि आज देश का युवा समर्थ और विकसित भारत के निर्माण के प्रति संकल्पित है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को पुनः बधाई।दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में छात्राओं की सुरक्षा का मुद्दा हावी रहा। अधिकतर छात्राओं ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए मतदान करने की बात कही। पिछले दिनों हुए फेस्टिवल का दौरान कालेज परिसर में बाहरी युवाओं के प्रवेश के बाद लगातार छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।करीब तीन साल बाद हुए डूसू चुनाव में चौबीस उम्मीदवार मैदान में थे। इससे पहले DUSU चुनाव आखिरी बार 2019 में हुए थे। कोविड-19 के कारण 2020 और 2021 में चुनाव नहीं हो सके, जबकि शैक्षणिक कैलेंडर में संभावित व्यवधान के कारण 2022 में उनका आयोजन नहीं हो सका।चुनाव परिणामों में, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने चार में से तीन सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जबकि नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (NSUI) ने एक सीट हासिल की थी।
अध्यक्ष – अक्षित दहिया (एबीवीपी)
उपाध्यक्ष – प्रदीप तंवर (एबीवीपी)
सचिव – आशीष लांबा (एनएसयूआई)
संयुक्त सचिव – शिवांगी खरवाल (एबीवीपी) ने जीत हासिल की।बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव के वोटो की गिनती के दौरान एबीवीपी ने काफी बड़ी बढ़त बनाये रखी थी।ऐसे में माना जा रहा था कि अगर नतीजे में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ तो एबीवीपी डूसू की चारों सीटों पर जीत सकती है। जिसके बाद आये रुझानों में एबीवीपी की बढ़त के साथ ही कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। एबीवीपी समर्थक ढोल के साथ जश्न मनाते देखे गए।
Post View : 84756