बॉम्बे लीक्स, मुंबई
फिल्म अभिनेता सलमान खान को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने राजस्थान से गिफ्तार कर लिया है। बांद्रा पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के जोधपुर से हिरासत में लिया है और उसे लेकर मुंबई लेकर आ रही है। कल उसकी कोर्ट में पेशी होगी। मुम्बई की बांद्रा पुलिस और जोधपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स की कुख्यात लॉरेंस गैंग बिश्नोई से क्या कनेक्शन है इसकी भी जांच होगी। शख्स ने सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद उसके परिवार को भी धमकी दी थी। गिरफ्तार किया गया आरोपी धाकड़ राम विश्नोई है ,जोकि राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है।
गौरतलब है कि सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सुपरस्टार से माफी मांगने को कहा था।माफी नहीं मांगने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी। एक्टर को जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और साथी गोल्डी बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। एफआईआर सलमान खान के दोस्त प्रशांत गुंजालकर की तरफ से दर्ज कराई गई।दो असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और 8-10 कांस्टेबल की चौबीसों घंटे सलमान की सुरक्षा में तैनात की गई थी।समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया था कि सलमान के फैंस को गैलेक्सी अपार्टमेंट में घर-ऑफिस के बाहर इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी। बता दें कि जेल से एबीपी न्यूज के ‘ऑपरेशन दुर्दांत’ में लॉरेंश बिश्नोई ने कहा था, “सलमान खान बिश्नोई समाज के देवता जंबेश्वरजी मंदिर जाएं और काले हिरण की हत्या के मामले में माफी मांगें।अभी मैं गुंडा नहीं हूं लेकिन सलमान खान की हत्या के बाद गुंडा बन जाऊंगा।मेरी लाइफ का एक ही मकसद है सलमान खान को मारना।सुरक्षा हटते ही सलमान खान का मर्डर करूंगा।धमकी देने वाले आरोपी को लेकर मुंबई पुलिस का कहना है कि आरोपी धाकड़ राम बिश्नोई जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र के रोहिचा कलां गांव का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि वह शस्त्र अधिनियम के एक मामले में जमानत पर है।जोधपुर के पुलिस उपायुक्त गौरव यादव ने कहा कि रविवार को मुंबई के बांद्रा थाने से एक टीम बिश्नोई को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची और हमें बिश्नोई को हिरासत में लेने में मदद करने के लिए कहा। हमने उन्हें सहयोग दिया और बिश्नोई को मुंबई पुलिस को सौंप दिया।बिश्नोई को पिछले साल सितंबर में सरदारपुरा पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था और वह जमानत पर बाहर था।जोधपुर पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि मारे गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता को इसी तरह का धमकी भरा ईमेल भेजने के लिए 24 मार्च को बिश्नोई के खिलाफ पंजाब के मानसा में मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि रविवार को बिश्नोई को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस की एक टीम भी जोधपुर पहुंची थी।
Post View : 53210