बॉम्बे लीक्स ,बिहार
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही चर्चा के बीच एक बार फिर से पूरे दावे के साथ कहा कि इंडिया गठबंधन के लिए सीट शेयरिंग का मामला कोई परेशानी का सबब नहीं है।बिहार में हम लोगों की सीट शेयरिंग अच्छे से हो जाएगीम बिहार में तो कभी कुछ गड़बड़ हो ही नहीं सकता है। लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने एनडीए गठबंधन पर बिहार को लेकर चुटीले अंदाज में हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग उधर गए हैं यानी एनडीए में उनसे ना पूछिए एक परिवार में दो भाग कर दिया गया है, उन लोगों की स्थिति क्या है ये सब देख रहे हैं।
गौरतलब है कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन में लोकसभा चुनावों के तहत सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में सीट शेयरिंग पर कोई दिक्कत नहीं है। कोई सोचता भी था कि इतना बड़ा गठबंधन होगा? जो लोग एक साथ नहीं बैठते थे अब वह सब एक साथ बैठने लगे हैं तीन-तीन बार बैठक हो चुकी है। कमेटी की भी बैठक हुई है। सभी कुछ सही चल रहा है।हम लोग यहां कोई दिक्कत नहीं है। बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में कोई झंझट ही नहीं है।वहीं, चिराग पासवान और पशुपति पारस का बगैर नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग होगी तो उन लोग का क्या होगा? जो उधर गए हैं। उनका कैसे क्या होगा जो एक ही परिवार और एक ही पार्टी को अलग-अलग कर दिए।वही लोग क्लेम करेंगे दिक्कत तो वहां आ रही है।पत्रकारों के सवाल के जवाब पर तेजस्वी ने महिला बिल पर भी बयान दिया।महिला आरक्षण बिल पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कानून कब लागू होगा? क्या किसी के पास इसका जवाब है? अगर यह लागू नहीं हुआ तो कानून का क्या मतलब? उन्होंने इसमें आरक्षण ओबीसी, पिछड़े और अल्पसंख्यक क्यों नहीं दिया?भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर तेजस्वी ने कहा कि लोकतंत्र का मंदिर है उस मंदिर में भी बीजेपी के सांसद गाली-गलौज करने से बाज नहीं आए और इन पर तो कार्रवाई होनी नहीं है। ये तो तानाशाही है क्योंकि अगर आप बीजेपी में हैं तो आप अच्छे हैं। बीजेपी के लोग ऐसे ही लोगों को बढ़ावा देने का काम करते हैं।दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पटना स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत विभिन्न जिलों में स्मार्ट वॉटर ड्रेनेज योजना और बिहार के विभिन्न शहरों में शब्दागृह योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन के लिए कमांड सेंटर पहुंचे हुए थे।इसी दौरान जब पत्रकारों ने पहले मुख्यमंत्री से सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि सवाल रहने दीजिए ना पहले बरसात का आनंद लीजिए और फिर मुस्कुराते हुए निकल गए और इसके बाद तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने कई सवाल पूछ डाले, जिसके बाद तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर इशारों ही इशारों में हमला बोला।
Post View : 66548