बॉम्बे लीक्स ,उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और पांच बार से विधायक अजय राय ने गुरुवार को यूपी कांग्रेस की कमान संभाल ली। इस मौके पर अजय राय ने केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राय ने कहा कि CBI, ED और बुलडोजर से लोगों को डराया जा रहा है लेकिन हम बुलडोजर का रुख भी मोड़ने की क्षमता रखते हैं।
गौरतलब है कि लखनऊ में अपना पदभार ग्रहण करने के बाद वह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। राय ने कहा, आज चारों तरफ भय का वातावरण बना हुआ है। ED, CBI और बुलडोजर का नाम लेकर लोगों को डराया जा रहा है लेकिन हम डरने वाले नहीं है। मैं कार्यकर्ताओं के लिए जान की बाजी भी लगानी पड़ी तो मैं तैयार हूं। अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई राहुल गांधी को इस देश का प्रधानमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए राय ने कहा, ‘हम ED, CBI जैसी एजेंसियों और बुलडोजर से नहीं डरते। हम बुलडोजर के सामने खड़े होंगे और उसकी दिशा बदल देंगे। हम इस सरकार द्वारा किए जा रहे अन्याय और अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’ हाल के महीनों में पूरे राज्य में बुलडोजर का इस्तेमाल कर सरकारी जमीन पर माफियाओं और अराजक तत्वों द्वारा बनाए गए भवनों को ध्वस्त किया गया है।कहा कि सरकार ने हमारे उपर रासुका लगाई। मैं छह महीने तक जेल में रहा लेकिन क्या हुआ। इससे और मजबूती मिलती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यही संदेश देना है कि हमें डरना नहीं है बल्कि जमकर लड़ना है। जमीन पर संघर्ष करना है। आप हमारी ताकत बनिए हम आपके सम्मान के लिए किसी से लड़ने को तैयार हैं।उन्होंने एक बार फिर राहुल के अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कही। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया कर्मियों से कहा, “राहुल गांधी ने अमेठी में घर-घर काम किया लेकिन “13 रुपये किलो चीनी” वाला झूठ कभी नहीं बोले। झूठ का तिलिस्म अब टूट चुका है। अमेठी की जनता सच के साथ है।
Post View : 68455