मुम्बई के भिंडी बाज़ार मीनारा मस्जिद की खाऊ गली में असेंबली स्पीकर राहुल नार्वेकर ने दौरा किया लेकिन उनके दौरे के बाद बी वार्ड के वार्ड ऑफिसर धनंजय हिरलेकर की विकट आउट हो गई कहा जाता है की यूसुफ रंगवाला जो को २२४ के बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष हैं और मस्जिद बंदर इलाके में होने वाले अतिक्रमण को लेकर यूसुफ ने कई बार शिकायत की जिसपर वार्ड ऑफिसर ने कहा कि अपने बॉस का लेटर ले कर आओ जिसके बाद राहुल नार्वेकर के दौरे के समय उन्होने उसी अतिक्रमण को देखा और इसको शिकायत बीएमसी कमिश्नर से कर दी जिसके बाद उनका ट्रांसफर बी वार्ड से एल वार्ड में कर दिया गया हालंकि हिरलेकर इसे रूटीन ट्रांसफर बता रहे हैं।
Post View : 45684