बॉम्बे लीक्स , महाराष्ट्र
शरद पवार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. वह एनसीपी के अध्यक्ष बने रहेंगे। कई दिनों चली गहमागमही के बाद शरद पवार मान गए और उन्होंने शुक्रवार शाम को एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा कर दी। इस दौरान पवार ने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं का अनादर नहीं कर सकते, इसलिए अपना फैसला वापस ले रहे हैं।कहा कि मैं इस्तीफा वापस लेने की आपकी मांग का सम्मान कर रहा हूं। मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे का अपना फैसला वापस लेता हूं।
महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य शरद पवार ने कहा कि एनसीपी चीफ ने कहा कि जितने भी लोगों ने इस्तीफा दिया है हमनें उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है। पवार ने पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और जयंत पाटिल से माफी मांगी और कहा कि मेरे रिटायरमेंट की बात अजित पवार को पता थी। इस वजह से वो मेरी बात का समर्थन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के लिए नए उत्साह के साथ काम करूंगा।दरअसल आज सुबह 11 बजे पार्टी कोर कमेटी की मुंबई में मीटिंग हुई थी। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने पवार का इस्तीफा खारिज करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। इसके बाद कमेटी के बाकी मेंबर्स ने भी इसका समर्थन किया। पटेल करीब 12 बजे मीडिया के सामने आए और फैसले की जानकारी दी। इसके बाद सभी नेता पवार के घर अपने फैसले की जानकारी देने पहुंचे।साढ़े पांच घंटे बाद यानी शाम साढ़े पांच बजे शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की। हालांकि इस दौरान उनके भतीजे और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार मौजूद नहीं थे। पवार से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि सभी नेता एकजुट हैं।एनसीपी प्रमुख ने कहा कि हमें भविष्य में NCP के उत्तराधिकारी को लेकर योजना बनानी होगी। हमें तय करना होगा कि आगे पार्टी की कमान कौन संभालेगा। पार्टी में सांगठनिक बदलाव पर भी ध्यान देंगे। पवार ने कहा कि वे अब नए जोश के साथ पार्टी के लिए काम करेंगे।वहां पवार ने यह भी कहा कि इस्तीफा वापिस लेने के लिए उनसे राहुल गांधी और सीताराम येचुरी ने भी गुजारिश की थी।यही नही पवार ने कहा कि उनसे राहुल और येचुरी के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी कहा था कि विपक्ष को एकजुट करने में उनकी भूमिका अहम होगी। साथ ही उन्होंने पार्टी कोर कमेटी और कार्यकर्ताओं का अनादर नहीं करने की बात कही और इस्तीफा वापस ले लिया
Post View : 85243