
मुंबई : चुनाव आयोग की सख्ती के बाद मुंबई पुलिस में कई अफसरान का तबादला किया गया है इनमें डिजी रैंक से लेकर सीनियर पीआई, पीआई,पीएस आई शामिल हैं कई अफसरान को मुंबई के बाहर भेजा गया है लेकिन हैरानी इस बात की है कि कुछ सीनियर पीआई जिनका तबादला किया गया उनको जगह किसी और को इस लिए नहीं रखा गया की वह घर वापसी का सपना देख रहे है। इसी लिए उनके पुलिस थाने में ही किसी दूसरे अफसर को इसका अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
आपको बता दें कि मुंबई में 12 पुलिस थाने ऐसे हैं जहां के सीनियर पीआई वापस आने का सपना लेकर चुनावी ट्रांसफर की वजह से दूसरे शहरों में भेजे गए थे इनमें मुलुंड, नव घर ,चेंबूर , पंतनगर, एलटी मार्ग , एम आर ए मार्ग पायधुनी जे जे मार्ग जैसे कई पुलिस थाने शामिल हैं।
यह वह पुलिस थाने हैं जिनके सीनियर पीआई के सर पर साहिबा का हाथ है जिसकी वजह से साहिबा ने चुनाव आयोग के सामने मजबूरी में इनका तबादला किया है ताकि साहिबा कार्रवाई की ज़द में न आएं अब चूंकि चुनवा हो चुका है इसलिए साहिबा की मेहरबानी से यह सारे छोटे साहिबा यानी सीनियर पीआई वापस से उसी जगह आकर चिपक जाएंगे।
पुलिस महकमा में यह बात गर्दिश कर रही है कि यह वह लोग हैं जो साहिबा के करीबी हैं और मन चाही पोस्टिंग के लिए साहिबा को खुश कर के बैठे हुए हैं यही वजह है कि इन्हें चुनाव आयोग के सामने मजबूरी के चलते साहिबा ने बाहर का रास्ता तो दिखा दिया लेकिन वापस लाने की जुगत भी चल रही है कई सारे अफसरान ने डिजी ऑफिस में अपनी घर वापसी के लिए कई बहाने करते हुए लेटर भी दिया है ताकी उन्हें चुनाव के बाद वापस उनके उस पुलिस थाने में असके जहां से चुनाव आयोग की सख्ती के कारण उन्हें मुंबई से बाहर किया गया है।
सवाल अहम यह भी है कि आखिर इनमें एसी कौन सी काबिलियत है जो दूसरे सीनियर पीआई में नहीं है जिसकी वजह से साहिबा इनपर मेहरबान हैं जबकि बाकी से आंजन हैं।
Post View : 35354































