रत्नागिरी: रत्नागिरी के गुहागार समुद्री क्षेत्र में ऑयल माफियाओं के खिलाफ हुई इस कार्रवाई में तफ्तीश का दायरा सख्त हो रहा है अबतक इस मामले 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जबकि जांच के बाद 5 से 6 लोगों के और नाम सामने आए हैं जो अरब सागर में चल रहे डीजल स्मगलिंग के इस गोरख धंधे में शामिल हो सकते हैं प्राथमिक जानकारी में यह बाद सामने आई है कि रत्नागिरी के गुहागार में गिरफ्तार ऑयल माफियाओं के तार रायगढ़ से जुड़ रहे है जिन 5 से 6 लोगों के नाम सामने आए हैं वह रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं।
इस से पहले आपको हमने खबर दिखाई थी जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि तस्कर कैसे बाहरी वेसल से डीजल लेते हैं इस मामले में यह जानकारी सामने आई है कि बाहरी वेसल से भारती ऑयल माफियाओं तक चोरी के डीजल पहुंचाने के लिए दो चरणों में यह डीजल उन तक पहुंचता है इसके लिए अरब सागर के गहरे समुद्र से में इन्हें मछुआरों की बोट तक ट्रांसफर करने में 2 से चार घंटे का समय लगता है।
आपको बता दें को रत्नागिरी के एसपी धनंजय कुलकर्णी ने समुद्री क्षेत्र में चल रही तेल तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस के साथ साथ दूसरे विभागों को भी सक्रिय किया है इस क्षेत्र में उनकी तैनाती के बाद ऑयल माफियाओं के यहां कदम लड़खड़ा गए उनकी सख्ती के पीछे की बड़ी वजह यह रही है कि कोस्टल सिक्यूरिटी पर खास ध्यान दिया जाए ताकि देश में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों के लिए समुद्री मार्ग का उपयोग किसी भी हाल में न किया जिसके क्योंकि 2611 हमलों में इसी समुद्री मार्ग का उपयोग कर के मुंबई में आतंकी दाखिल हुए थे। थी वजह रही कि गहरे समुद्र में तेल तस्करी के इस गोरख धंधे पर लगाम लगाने में उन्होंने जीतोड़ जद्दोजहद की और इसमें कामयाबी भी मिली जिसकी वजह से कई ऑयल माफियाओं को हवालात को हवा खिलाई ।
Post View : 25537