मुंबई:मुंबई के आरसीएफ पुलिस थाने ने एक महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर डोंगरी डिवीजन के एसीपी अभिनाश शिंगटे के सरकारी ड्राइवर नंदकुमार गायकर के खिलाफ आईपीसी धारा 376 (1) 376 (2) 385 के तहेत मामला दर्ज करते हुए गिरफ़्तार किया है।आपको बता दें की आरोपी डोंगरी पुलिस थाने के एसीपी के पास बतौर ड्राइवर कार्यरत है मामला दर्ज होने के बाद उसे आरसीएफ पुलिस थाने ने गिरफ़्तार कर लिया है और अब पूरे मामले की छान बीन की जा रही है।
मामला चूंकि पुलिस से जुड़ा हुआ है इसलिए कोई भी अफसर इस बारे में कुछ भी जानकारी देने से कतरा रहे हैं हालांकि मुम्बई पुलिस कमिश्नर विवेक फंसालकर ने कार्यभार संभालने के बाद इस बात की सख्त वार्निंग दी थी की पुलिस विभाग में इस प्रकार के मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। यही वजह है की महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप केस दर्ज कर के उसे गिरफ्तार कर लिया।
Post View : 23614